Saturday, April 29, 2017

Important General Knowledge For SSC and Other Competitive Exam (एसएससी और अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण सामान्य ज्ञान)


Important General Knowledge For SSC and Other Competitive Exam (एसएससी और अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण सामान्य ज्ञान)

सिखों की सैन्य सम्प्रदाय (Military sect) ‘खालसा’ का प्रवर्तन किसने किया ?
गुरु गोविन्द सिंह
किस व्यक्ति को ‘द्वितीय अशोक’ कहा जाता है ?
कनिष्क को
कांची में प्रसिध्द कैलाशनाथ मन्दिर का निर्माण किसने किया ?
नरसिंहवर्मन-II
शिवाजी ने मुगलों को किस संधि (Treaty) के द्वारा किलों को सत्तान्तरित किया ?
पुरन्दर
कालिबंगन किस प्रदेश में विद्यमान है ?
राजस्थान
बिन्दुसार ने विद्रोहियों (Rebellion) को कुचलने के लिए अशोक को कहाँ भेजा ?
तक्षशिला
‘रॉयल एशियाटिक सोसइटी’ के संस्थापक कौन थें ?
सर विलियम जॉन्स
दिल्ली के प्रथम सुल्तान, जिन्होंने दक्षिण भारत को पराजित करने का प्रयास किया, वह कौन था ?
अलाउद्दीन खिलजी
संत कबीर के गुरु कौन थें ?
रामानंद
महाबलीपुरम् जो एक मुख्य नागर है, वह कला की किन व्यक्तियों की रूचि को दर्शाता है ?
पल्लवों की
सुप्रसिध्द संगीतज्ञ-द्वय तानसेन और बैजू बावरा, किसके शासन काल में सुविख्यात थें ?
अकबर
लार्ड महावीर की मृत्यु कहाँ हुई थी ?
पावापुरी में
डेकेन अधित्यका (Deccan Plateau) के उत्तर-पूर्व में कौन-सा अधित्यका है ?
छोटा नागपुर अधित्यका
चीनी का प्रमुख उत्पादक देश कौन है ?
भारत
बोसनिया-हरजेगोविना किसके भाग थें ?
युगोस्लाबिया के
रानीगंज कोयला खान (Mine) कहाँ पर स्थित है ?
पश्चिम बंगाल
सूर्य और पृथ्वी के बीच चन्द्रमा कब आता है ?
सूर्य ग्रहण में
किस भाषा का ज्यादा प्रयोग ‘बौध्दवाद’ के प्रचार के लिए किया गया ?
पालि
पैमानों की खोज ने यह सिध्द कर दिया है कि सिंधु घाटी के लोग माप और तौल से परिचित थें | यह खोज कहाँ पर हुई थी ?
हड़प्पा में
किसी प्रदेश के अक्षांश को कोणीय दूरी के किस सम्बन्ध से अभिव्यक्त किया जाता है ?
भूमध्य रेखा
एक प्रौढ़ मानव में औसत की गिनती में हृदस्पन्द (Heart beats) की संख्या का परिसर कितना होगा ?
71-80
भारत के दक्षिण छोर (Southern tip) का नाम क्या है ?
निकोबार द्वीप में स्थित इन्दिरा प्वाइंट
मनुष्य के शरीर में कुल कितनी हड्डियाँ हैं ?
206
आहार-नाल (Alimentary canal) में स्टार्च के पाचन में अंतिम उत्पाद क्या होता है ?
मालटोस
केंचुआ की कितनी आँखें होती हैं ?
केंचुआ को नेत्र नहीं होता है
‘एक्यूपंक्चर’ क्या है ?
सुइयों के माध्यम से उपचार विधि
कुछ वायरसों में आर० एन० ए० होती है, परन्तु डी० एन० ए० नहीं | इससे क्या पता चलता है ?
आर० एन० ए० अनुवांशिकी जानकारी को वायरसों में सम्प्रेषित करती है
वयुगुहिका (Air canvities) की उपस्थिति किसका अनुकूलन है ?
जलपादप
वायु-शीतन के लिए अधिक उपयुक्त है ?
गर्म और शुष्क जलवायु
‘अमीबता’ से कौन-सा रोग होता है ?
आमातिसार
पारिस्थितिक तंत्र में नाइट्रोजन का परिसंचारण किसके द्वारा होता है ?
जीवाणु
अम्लीय श्रवण किसकी विशिष्टता है ?
जठर
कम्प्यूटर का दिमाग (Brain) क्या है ?
सी० पी० यू०
मछलियों के यकृत-तेल में किसकी प्रचुरता होती है ?
विटामिन डी
अपोहन (डायलिसिस) का प्रयोग किस क्रिया को पूरा करने के लिए होता है ?
गुर्दे
कैल्सियम अमोनियम नाइट्रेट क्या है ?
उर्वरक
इस्पात (Steel) या आयरन वस्तु में जिंक की पतली परत का लेपन का क्या नाम है ?
यशद लेपन
‘स्लैग’, यह नाम किसे दिया जाता है ?
गलित कैल्सियम सिलिकेट को
किस अम्ल का प्रयोग आस्कन्दन कारक (Sowing agent) के रूप में मृदु पेय के निर्माण में किया जाता है ?
फ़ॉस्फोरिक अम्ल
जंगरोधी इस्पात (Stainless steel) के निर्माण में इस्पात का मिश्रात्वन किससे होता है ?
क्रोमियम और निकेल
पीड़कनाशियों का प्रयोग किसे विनाश करने के लिए किया जाता है ?
कीट

No comments:

Post a Comment