पृथ्वी के चारो ओर कई सी किमी की मोटाई में व्याप्त
गैसीय आवरण को क्या कहते हैं?
वायुमंडल
वायुमंडल में
कौन _कौन सी गैसें पाई जाती हैं?
नाइट्रोजन, ऑक्सीजन, ऑर्गन, कार्बन डाइऑक्साइड,
निऑन,हीलियम, मीथेन, क्रिप्टोन, हाइड्रोजन इत्यादि
वायुमंडल में 99 प्रतिशत भाग किन गैसों का है ?
नाइट्रोजन, कार्बन डाइऑक्साइड, ऑक्सीजन
वायुमंडल को कितने उर्ध्वाधर भागों में विभाजित किया गया
है ?
चार (ट्रोपोस्फीयर, स्ट्रेटोस्फीयर, मीजोस्फियर, थर्मोस्फीयर)
ट्रोपोस्फीयर भाग की पृथ्वी से ऊंचाई
कितनी है ?
0 – 16 कि.मी.
स्ट्रेटोस्फीयर भाग की ऊंचाई कितनी है ?
16-50 कि.मी.
ओज़ोन परत लगभग कितनी ऊंचाई स्थित है ?
30-50 कि.मी.
ओज़ोन परत वायुमंडल के किस भाग में स्थित है ?
स्ट्रेटोस्फीयर
वायुमण्डल के किस भाग में मौसम सम्बन्धी घटनाओं
घटित
होती है ?
ट्रोपोस्फीयर
थर्मोस्फीयर का
विस्तार का कहा तक है ?
80-500 कि.मी.
मीजोस्फीयर की ऊंचाई कितनी है ?
50-80 कि.मी.
वायुमंडल में जलवाष्प की मात्रा कितनी है ?
0-4 प्रतिशत
सूर्य प्राप्त ऊर्जा को क्या कहते है?
इन्सुलेशन
वायुमंडल में गैसों का प्रतिशत
कितना है ?
नाइट्रोजन (78 प्रतिशत), ऑक्सीजन (20.94 प्रतिशत),
ऑर्गन
(0.93 प्रतिशत), कार्बन डाइऑक्साइड (0.03 प्रतिशत), निआन
(0.00182 प्रतिशत), हीलियम
(0.000524 प्रतिशत), मीथेन
(0.00015 प्रतिशत), क्रिप्टोन (0.000114 प्रतिशत), हाइड्रोजन
(0.000005 प्रतिशत),
पृथ्वी का पलायन वेग कितना है ?
11.2 कि.मी./सेकंड
वायुमंडल किस शक्ति के कारण है ?
गुरुत्वाकर्षण
‘पर्यावरण की छतरी ‘ के नाम से किसे जाना जाता है ?
ओजोन परत
ओज़ोन किसका अपरूप है ?
ऑक्सीजन
पराबैगनी तथा अन्य घातक किरणों से पृथ्वी की रक्षा
कौन
करता है ?
ओजोन परत
एंटार्कटिका के ऊपर ओज़ोन परत के नष्ट होने का प्रमाण
सर्वप्रथम
किसने दिया था?
जॉय फारमैन
ओज़ोन परत दिवस कब मनाया जाता है ?
16 सितम्बर
वायुमंडल में उपस्थित सभी गैसों में से जीवन के लिए
अनिवार्य गैस कौन
सी है?
ऑक्सीजन
सभी प्रकार के पौधे श्वसन क्रिया में किस का उपयोग करते है?
ऑक्सीजन
पौधे फोटोसिन्थेसिस क्रिया के दौरान किस गैस का
प्रयोग करते
है ?
कार्बन डाइऑक्साइड
वायुमंडल के केस भाग में जल वाष्प की सर्वाधिक
मात्रा पायी
जाती है ?
ट्रोपोस्फ़ीयर
एटमोस्फियर किस भाषा का शब्द है ?
ग्रीक
फोटोस्टेट किस गैस का उत्सर्जन करती है?
ओजोन
ग्रीन हाउस गैसें
कौन _कौन सी है ?
कार्बन डाइऑक्साइड, मीथेन, नाइट्रस ऑक्साइड
धान के खेत से कौन सी ग्रीन हाउस गैस निकलती है ?
मीथेन
बहती हुई हवा को क्या कहते है ?
पवन
वायुमण्डल की परिवर्तनशील अवस्था क्या कहलाती है ?
मौसम
सभी प्रकार के बादल वायुमंडल के किस भाग में पाये जाते है?
ट्रोपोस्फ़ीयर
यदि पृथ्वी पर वायुमंडल न होता तो आकाश का रंग कैसा
होता?
काला
वायुमंडल की ऊंचाई कितनी है ?
0-29000 कि.मी. पर 800 कि.मी.
ट्रोपोस्फीयर मे ऊंचाई के साथ तापमान घटने की
तापमान क्या
है ?
6.50C/कि.मी.
सामान्य नियम के अनुसार क्षोभमंडल (ट्रोपोस्फीयर)
मे ऊंचाई
के साथ तापमान घटता है परन्तु कभी –कभी कालिक तथा
स्थानीय रूप से ऊंचाई के साथ तापमान घटने के स्थान पर
बढ़ता है , इस घटना को क्या कहते है ?
तापमान की विलोमता
सामान्य वायुदाब
कितना होता है ?
1013.25 मिली. बार
बादलों के मापन हेतु आकाश को 8 भागो में विभाजित
किया
गया है ,प्रत्येक भाग को क्या कहते है ?
1 ऑक्टा
ग्रीन हाउस प्रभाव का कारण क्या है ?
अवरक्त किरणे
किस यंत्र द्वारा गैसों का भार एवं घनत्व ज्ञात
किया जाता है?
एरोमीटर
No comments:
Post a Comment