Wednesday, April 26, 2017

General knowledge for all competitive examinations (सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए जनरल नॉलेज)


पांड्या शासकों की राजधानी कहाँ थी ?
मदुरै
मैसिडानिया के सिकन्दर महान ने भारत पर किस वर्ष आक्रमण किया था ?
326 ई० पू०
‘कैलीग्राफी’ किसे कहते हैं ?
सुलेखन को
भारत में आर्य सर्वप्रथम कहाँ आकर बसे ?
सिंधु घाटी में
शेरशाह सूरी की महानता का क्या कारण था ?
प्रशासनिक सुधार
किस युद्ध ने भारत में मुग़ल साम्राज्य की नीव रखी ?
पानीपत का पहला युद्ध
राज्य-अपहरण नीति को किसने लागू किया ?
लॉर्ड डलहौजी
लॉर्ड रिपन किस कारण अधिक जाना जाता है ?
स्थानीय स्वशासन
लेटेराइट मिट्टी का रंग कैसा होता है ?
लाल
भारत की स्वाधीनता प्राप्ति के समय कांग्रेस का अध्यक्ष कौन था ?
जे० बी० कृपलानी
‘रैडक्लिक लाइन’ किन दो देशों के मध्य अन्तर्राष्ट्रीय सीमा है ?
भारत और पाकिस्तान
भारत की स्वाधीनता प्राप्ति के समय इंग्लैण्ड का प्रधानमंत्री कौन था ?
क्लीमेंट ऐटली
चिल्का झील भारत के किस राज्य में स्थित है ?
उड़ीसा में
डोडा बैटा शिखर किन पहाड़ियों में स्थित है ?
आनयमलय (तमिलनाडु)
लोगों के पहाड़ों से मैदानी इलाकों में अथवा इसके विपरीत मौसमी गमनागमन को क्या कहते हैं ?
ऋतु प्रवास
जमीन का एक ऐसा हिस्सा जो तीन तरफ से पानी से घिरा हो, उसे क्या कहते हैं ?
प्रायद्वीप
सुलतानपुर अभयारण्य किस राज्य में स्थित है ?
हरियाणा
नीदरलैण्ड का पुराना नाम क्या था ?
हॉलैंड
संसार की सबसे बड़ी झील कौन-सी है ?
वारुण हृद (कैस्पियन सी)
सरकार वास्तव में किसका अभिकर्ता है ?
राज्य का
‘द प्रिंस’ पुस्तक के लेखक कौन हैं ?
मेकियाबेली
सामाजिक डार्विनवाद से क्या अभिप्राय है ?
योग्यता की उत्तरजीविता
‘फोर्थ एस्टेट’ किससे सम्बन्धित है ?
प्रेस (समाचार-पत्र) से
राज्यसभा की अधिकतम सदस्य संख्या क्या है ?
250
संयुक्त राष्ट्र संघ महासभा का अध्यक्ष बनने वाला प्रथम भारतीय कौन था ?
वी० के० कृष्णमेनन
‘इण्डिया हाउस’ कहाँ स्थित है ?
लंदन में
राष्ट्रपति के निर्वाचन को चुनौती कहाँ दी जा सकती है ?
उच्चतम न्यायालय में
निर्वाचन आयोग किस प्रकार की संस्था है ?
संवैधानिक संस्था
सामान्यतः राजकीय विश्वविद्यालयों का कुलाधिपति कौन होता है ?
राज्य का राज्यपाल
‘अन्तर्राष्ट्रीय वित्त निगम’ किसकी सहायक संस्था है ?
य़ू० एन० ओ०
‘फेरा’ का क्या अर्थ है ?
विदेशी मुद्रा विनियमन अधिनियम
‘आनंद डेयरी फार्म’ किस प्रदेश में है ?
गुजरात
‘एन इंक्वायरी इनर्ट द नेचर एण्ड कॉजिज ऑफ़ वैल्थ ऑफ़ नेशन्स’ के लेखक कौन हैं ?
एडम स्मिथ
ऋण नियंत्रण कार्यवाही किसके द्वारा संचालित की जाती है ?
वाणिज्य बैंक द्वारा
रिजर्व बैंक की स्थापना कब हुई थी ?
1 जनवरी, 1935 को
‘चुंगी कर’ से क्या अभिप्राय है ?
नगर निगम क्षेत्र में माल के प्रवेश पर लगाया गया कर
भारत में जन्मे किस वैज्ञानिक को ताराभौतिकी में नोबेल पुरस्कार से सम्मानित किया गया ?
सर सी० वी० रमण
‘मुक्त आकाश नीति’ से क्या अभिप्राय है ?
वायु परिवहन में निजी एजेंसियों को शामिल करना
बस में ड्राइवर के पास लगा दर्पण होता है-
उत्तल दर्पण
समान वायुमण्डलीय दबाव वाले क्षेत्रों को मानचित्र में जोड़ने वाली रेखा को क्या कहते हैं ?
समदाब रेखा
बासी मक्खन की दुर्गन्ध का क्या कारण है ?
ब्यूटरिक एसिड

No comments:

Post a Comment