सोडियम बाइकार्बोनेट
(NaHCO3) का साधारण नाम क्या है ?
बेकिंग सोडा या खाने
का सोडा
कौन-सी मिट्टी में सूखने
पर सर्वाधित दरार आती है और वह सिकुड़ती है ?
चिकनी मिट्टी
वनस्पति विज्ञान की
कौन-सी शाखा पौधों के रूपाकार का अध्ययन करती है ?
परिस्थिति विज्ञान
‘लोट्स’, ‘जावा’,
‘ओरेकल’ इत्यादि ये शब्द किस क्षेत्र की गतिविधि से सम्बन्धित है ?
कम्प्यूटर सॉफ्टवेयर
भारतीय राष्ट्रीय
सुरक्षा परिषद् का अध्यक्ष कौन होता है ?
भारत का राष्ट्रपति
आई० सी० आई० सी० आई०
(ICICI) कैसी संस्था है ?
वित्तीय संस्था
भूमध्य रेखा के चारो
ओर कम दबाव का क्षेत्र, जहाँ अत्यंत हल्की हवा तथा शांत समुद्र हो, उसे क्या कहते
हैं ?
निर्वात मण्डल
‘बंबई हाई’ किसके
लिए प्रसिध्द है ?
समुद्र तट पर तेल की
खोज के लिए
संविधान के किस अंश
में कल्याणकारी राज्य की अवधारणा की विस्तार से चर्चा हुई है ?
राष्ट्रनीति के
दिशासूचक सिध्दान्त में
संचायक बैटरी में
साधारणतः क्या होता है ?
सीसा
शीरा से मदिरा
निकालने की प्रक्रिया को क्या कहते हैं ?
किण्वन
बाणभट्ट किस सम्राट
के राजदरबारी थें ?
हर्षबर्धन
उत्तर-गुप्त युग में
कौन-सा विश्वविद्यालय काफी प्रसिध्द हो गया था ?
नालंदा विश्वविद्यालय
किस वेद में प्राचीन
वैदिक युग की सभ्यता के बारे में सूचना दी गई ?
ऋग्वेद
हड़प्पा के लोगों की
सामाजिक पध्दति कैसी थी ?
उचित समतावादी
एक्सो-जीवविज्ञानं
में मुख्यतः किसका अध्ययन किया जाता है ?
बाह्य ग्रहों तथा
अन्तरिक्ष परतों पर जीवन
वह पहला देश कौन-सा
है जिसने चिकित्सीय ढंग से आत्म-हत्या को कानूनी करार दिया है ?
नीदरलैण्ड
वह कौन-सा दीर्घ
परासी प्रक्षेपास्त्र है जिसका परीक्षण पाकिस्तान ने भारत की अग्नि-II के परीक्षण
के तुरन्त बाद किया ?
गौरी-II
‘ए पैसेज टु
इंगलैण्ड’ पुस्तक का लेखक कौन है ?
नीरद सी० चौधरी
सदस्य देशों के
बहुपक्षीय व्यापार सम्बन्धों को सुकर बनाना तथा व्यापार नीतियों की समीक्षा करना
किसका मुख्य कार्य है ?
विश्व व्यापार संगठन
का
विश्व मोहिनी क्या
है ?
एक भारतीय जहाज
दुनिया की सबसे कम
उम्र की न०-1 टेनिस स्टार कौन हैं ?
मार्टीना हिंगीस
भारत के संविधान के
अनुसार भारत के राष्ट्रपति के कार्यालय में रिक्ति को कितनी अवधि के भीतर भरा
जाएगा ?
6 मास
सरकार की स्थिरता कब
आश्वस्त होती है ?
राष्ट्रपति शासन में
डाक मतदान को अन्यथा
क्या कहा जाता है ?
परोक्षी मतदान
मजदूर संघ संगठनों
के माध्यम से चलाए गए शासन को क्या कहा जाता है ?
सिण्डीकेटवाद
गाँधीजी ने किस
सिध्दान्त या युक्ति के माध्यम से आर्थिक असमानताओं को दूर करने का प्रयास किया था
?
न्यासधारिता
सिध्दान्त
संयुक्त राष्ट्रसंघ
के महासचिव की नियुक्ति किसके द्वारा की जाती है ?
महासभा
भारतीय गणराज्य में
वास्तविक कार्यकारी प्राधिकार किसके पास होता है ?
मंत्रिपरिषद्
‘गंधार’ ताप बिजली
संयंत्र कहाँ स्थित है ?
गुजरात में
प्रथम भारतीय शासक
कौन था जिसने अरब सागर में भारतीय नौसेना की सर्वोच्चता स्थापित की ?
राजराजा-I
किसके शासन काल में
मुग़ल चित्रकला शिखर पर पहुँच चुकी थी ?
जहाँगीर
बंगाल का स्थायी मालगुजारी
बंदोबस्त किसके द्वारा शुरू किया गया था ?
लॉर्ड कार्नवालिस
भारत में गरमदलीय
आन्दोलन का पिता किसको कहा जाता है ?
बाल गंगाधर तिलक को
No comments:
Post a Comment