Wednesday, April 26, 2017

For General Knowledge Competitive Examinations in Hindi (हिंदी में सामान्य ज्ञान प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए)


विश्व बैंक सामान्यतः किस प्रकार का ऋण देता है ?
मध्य एवं दीर्घकालीन ऋण
अन्तर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष (आई० एम० एफ०) की स्थापना किस सम्मलेन से हुई थी ?
ब्रेटानबुड्स सम्मलेन से
विश्व बैंक द्वारा दिए गए संरचनात्मक समायोजन ऋण किस लिए होते हैं ?
पूँजी-प्रधान उद्योग को प्रोत्साहित करने के लिए
एक वित्तीय प्रपत्र को ‘मूल प्रतिभूति’ कब कहा जाता है ?
यदि वह भारत सरकार की देयता प्रदर्शित करता हो
सर्विस सहकारी समिति का क्या अभिप्राय है ?
विपणन समिति
लाभ-अलाभ स्थिति का उत्पादन वह उत्पादन होता है, जिसमें-
उत्पादक कुल लागत की वसूली कर सकता है
1950 ई० से विश्व व्यापार में भारत की भागीदारी कैसी रही है ?
मिश्रित प्रवृत्ति प्रदर्शित करती रही है
जन्तुओं में वह एन्जाइम प्रणाली नहीं होती जिसके आधार पर वे ऊर्जा प्राप्त कर सकते हैं-
पानी से
क्लोन (Clone) किसकी कालीनी है ?
एक समान अनुवांशिक संघटन वाली कोशिकाएँ की
कीटों द्वारा परागित फूलों के परागकण कैसे होते हैं ?
रूक्ष (Rough) और चिपचिपे
अनाज के परिरक्षण के लिए सामान्यतः किस पदार्थ का प्रयोग किया जाता है ?
सोडियम बेंजोएट
ऐस्बोस्टॉम द्वारा कौन-सा रोग फैलता है ?
वातस्फीती
आँख में वर्णदर्शन (कलर विजन) किसकी मौजूदगी से प्रभावित होता है ?
शंकु
भारत की प्रसिध्द लैगूल झील कौन-सा है ?
चिलका झील
पृथ्वी के अधिकांश सक्रीय ज्वालामुखी कहाँ पाए जाते हैं ?
प्रशांत महासागर में
‘सवाना’ की वृध्दि के लिए कौन-सी दशा आदर्श मानी जाती है ?
लम्बी शुष्क ऋतु वाला उष्णार्द्र जलवायु
‘ग्रेंड कैनियन’ कहाँ स्थित है ?
कोलोराडो नदी में
उत्तरी गोलार्ध्द के दायें पवनों का विक्षेपण किसके द्वारा होता है ?
पृथ्वी के घूर्णन द्वारा
पारिस्थितिक संतुलन बनाए रखने के लिए भारत में वन क्षेत्र कितने अनुपात में होना चाहिए ?
33.3 प्रतिशत
राज्यसभा के सदस्य के लिए न्यूनतम आयु क्या है ?
30 वर्ष
फासिज्म का प्रमुख पक्षधर कौन था ?
मुसोलिनी
संसदीय प्रणाली वाली सरकार को अन्य किसी नाम से जाना जाता है ?
उत्तरदायी सरकार
भारत की सबसे महत्वपूर्ण यूरेनियम खान कहाँ स्थित है ?
जादुगुडा
महात्मा गाँधी सिविल सेवा में चुने गए पहले भारतीय का नाम क्या था ?
सत्येन्द्र नाथ टैगोर
सर्वोच्च न्यायालय, निर्वाचन आयोग, संघ लोक सेवा आयोग, नियंत्रक महालेखा परीक्षक का कार्यालय जैसी संस्थाओं में एक लक्षण समान है, वह क्या है ?
वे संवैधानिक संस्थाएँ हैं
राज्य की विधान परिषद् के कितने सदस्य विधान सभा द्वारा चुने जाते हैं ?
1/3 सदस्य
विम्बलडन में महिलाओं की एकल मैचों की नौ बार चैम्पियन रही महिला खिलाडी कौन है ?
मार्टिना नवरातिलोवा
‘द गॉड ऑफ़ स्मॉल थिंग्स’ पुस्तक किसने लिखी है ?
अरुंधती राय
किस राज्य को भारत का ‘बाघ राज्य’ कहा जाता है ?
मध्य प्रदेश
भारत का बहुउद्देशीय दूरसंचार उपग्रह इनसैट-2E कहाँ से छोड़ा गया था ?
कौरू से
अन्त्योदय कार्यक्रम किससे सम्बन्ध है ?
गरीबों में भी निम्नतम गरीबों का उत्थान
‘टैरिफ और ट्रेड’ के सामान्य अनुबंध को किस संस्था द्वारा बदल दिया गया था ?
वर्ल्ड ट्रेड ऑर्गेनाइजेशन
जैनियों के पहले तीर्थकार कौन थें ?
ऋषभ देव
भारतीयों के लिए महान ‘सिल्क मार्ग’ किसने आरम्भ कराया ?
कनिष्क
सांप्रदायिक निर्वाचन-क्षेत्रों की पध्दति की शुरुआत भारत में किसके द्वारा हुई ?
1909 ई० के मिंटो-मोर्ले सुधार

No comments:

Post a Comment