Sunday, April 30, 2017

General Knowledge For Competitive Examination (प्रतियोगी परीक्षा के लिए सामान्य ज्ञान)

General Knowledge For Competitive Examination (प्रतियोगी परीक्षा के लिए सामान्य ज्ञान)-Most Useful General Knowledge for IAS/PCS,UGC/NET,SSC, BANK P.O.,RAILWAY ETC COMPETITIVE EXAMS


भारत में उन्नतशील आई० आर० बी० एम० (IRBM) क्या है ?
अग्नि-II
ऑप्टिकल फाइबर का प्रयोग कहाँ होता है ?
एन्डोस्कोपी में
कच्चे फलों को कृत्रिम रूप से पकाने के लिए कौन-सी गैस प्रयोग में आती है ?
एथिलीन
बहुत अधिक पकाना और खाद्य तेलों का बार-बार प्रयोग क्यों अत्यधिक अवांछनीय है ?
कैन्सरजनी पदार्थ जैसे बेन्जपाईरीन पैदा होते हैं
‘एलिसा’ परीक्षण द्वारा किसका निदान करते हैं ?
‘एड्स के प्रतिरक्षियों का
रिसर्पिंग का प्रयोग मुख्यतः किस लिए किया जाता है ?
उच्च रक्तचाप को कम करने में
सामान्य उर्वरकों में मुख्यतः किन तीन तत्वों की सबसे अधिक आवश्यकता होती है ?
नाइट्रोजन, पोटैशियम व फ़ॉस्फोरस
हमें जीवन देने वाली ऑक्सीजन कहाँ से आती है ?
जल से
एक गोलाकार, एक घन और एक गोला सभी एक ही पदार्थ के बने हुए हैं और इनका द्रव्यमान भी एकसमान है | उन्हें 300C तक गर्म करके एक कमरे में छोड़ दिया गया | इसमें धीमी गति से कौन-सा ठण्डा होगा
गोला
किसी द्रव के पृष्ठ-तनाव (Surface tension) का क्या कारण है ?
अणुओं के मध्य ससंजक बल
एक संहत चक्रिका (Compact Disk-CD) दत्त सामग्री भण्डारण की कौन-सी प्रणाली है ?
प्रकाशीय
महात्मा गाँधी के नमक सत्याग्रह का अंतिम लक्ष्य क्या था ?
सरकार की शक्ति को कमजोर करना
23 फरवरी, 1946 को राजसी भारतीय नौसेना (आर० आई० एन०) के नाविकों को आत्म-समर्पण के लिए किसने तैयार किया ?
वल्लभभाई पटेल और मोहम्मद अली जिन्ना
20 सितम्बर, 1932 को यरवदा जेल में महात्मा गाँधी ने आमरण अनशन किसके विरुध्द किया था ?
रैमसे मैकडोनाल्ड का साम्प्रदायिक अधिनिर्णय
1939 ई० में पहली बार गाँधीजी ने अपनी नियंत्रित सामूहिक संघर्ष की विशिष्ट विधि का प्रयोग किसी भारतीय रियासत में किया | उन्होंने इस कार्य के लिए अपने किस घनिष्ठ सहयोगी को सत्याग्रह की बागडोर सौपी
जयपुर में जमलानाल बजाज को
‘ओबरा’ किस लिए प्रसिध्द है ?
एक उष्मीय शक्ति केन्द्र
नाबार्ड (NABARD) का प्रमुख कार्य क्या है ?
पुनर्वित्तीय संस्था के रूप में काम करना
ऑप्टिकल फाइबर का अविष्कार किसने किया था ?
नरिन्दर सिंह कपानी
राजा रवि वर्मा किस क्षेत्र में सुविख्यात हैं ?
चित्रकला (पेन्टिंग)
‘कम्पनी ऑफ़ विमेन’ के लेखक कौन हैं ?
सुशवंत सिंह
द्वितीय गोलमेज सम्मेलन में भारत का प्रतिनिधित्व किस महिला ने किया ?
सरोजिनी नायडू
किस वंश के शासकों ने ब्राह्मणों तथा बौध्द-भिक्षुओं को करमुक्त ग्राम देने की प्रथा आरम्भ की थी ?
सातवाहन
बांडुंग सम्मलेन किसके इतिहास में एक प्रमुख मील का पत्थर था ?
गुटनिरपेक्ष आन्दोलन
वैदिक गणित का सर्वाधिक महत्वपूर्ण ग्रन्थ कौन-सा है ?
शुल्वसूत्र
प्राचीन टेथीज सागर के निक्षेपों के बलित होने पर क्या बना ?
आल्प्स
भारतवर्ष की सबसे बड़ी सिंचाई नहर का नाम क्या है ?
इन्दिरा गाँधी नहर
पृथ्वी पर पड़ने वाले वायुमण्डलीय दाब का क्या कारण है ?
गुरुत्वीय कर्षण
प्रचालन अधिशेष कहाँ उत्पन्न होता है ?
उद्यम क्षेत्रक में
सर्वाधिक महत्वपूर्ण गैर-प्रशुक्ल (Non-tariff) व्यापार अवरोध (Barriers) है-
नियतांश
फेबियनवाद का घनिष्ठ सम्बन्ध किससे है ?
प्रजातान्त्रिक समाजवाद
भारत में फसलों के कुल क्षेत्र में से अधिकतम किसकी खेती के लिए प्रयोग में आता है ?
चावल
राष्ट्रपति द्वारा राष्ट्रीय आपात स्थिति की घोषणा किए जाने के बाद किस अवधि तक, उसका अनुमोदन संसद के प्रत्येक सदन द्वारा हो जाना चाहिए ?
एक माह के भीतर

No comments:

Post a Comment