ट्रांसफ़ॉर्मर का
क्या कार्य है ?
यह ए० सी० वोल्टता
को घटाता और बढ़ाता है
विद्युत् दीर्घ दूरी
तक उच्च वोल्टता ए० सी० में पारंगत होता है | इसका क्या कारण है ?
ऊर्जा की कम हानि
होती है
ट्रांजिस्टर के
संविचरण में किस वस्तु का प्रयोग होता है ?
सिलिकॉन
यदि धातु प्लेट में
वर्तुल विवर है, तो जब प्लेट को तापित किया जाता है, तो त्रिज्या के विवर पर क्या
प्रभाव होता है ?
बढ़ता है
वायु में ध्वनि का
वेग तापमान पर किस प्रकार निर्भर करता है ?
तापमान के घटने से
घटता है
धातु तार में
वैद्युत धारा का प्रवाह किसके कारण होता है ?
इलेक्ट्रॉन के कारण
ध्वनि ऊर्जा को
वैदुयुत ऊर्जा में परिवर्तित करने वाला यंत्र है-
माइक्रोफोन
जीवाणु (Bacteria)
के निराकरण के लिए जिस प्रकाश-किरण का परखनली के अन्दर वैकृत प्रयोगशाला में
प्रयोग किया जाता है, उसका नाम क्या है ?
पराबैगनी विकिरण
किस राज्य में गेहूँ
का प्रचुर मात्रा में उत्पादन होता है ?
उत्तर प्रदेश
दोहरी कीमत निर्धारण
का क्या अर्थ है ?
प्रशासन द्वारा
निर्धारित कीमत और खुले बाजार की कीमत
आयात (Imports) का
अधिकतम भाग कहाँ से आता है ?
ओ० पी० ई० सी०
(OPEC) से
आधुनिक वर्षों में
किसने ‘अनुभवातीत मनन-चिन्तन’ के बारे में प्रचार किया ?
महर्षि महेश योगी
‘संसद में तीन दशक’
पुस्तक के लेखक कौन हैं ?
अटल बिहारी वाजपेयी
भारतीय राष्ट्रीय
सेना (आजाद हिन्दी फ़ौज) ने द्वितीय विश्व युध्द में किसके विरुध्द युध्द किया ?
ग्रेट ब्रिटेन
राष्ट्रपति और
उपराष्ट्रपति से सम्बन्धित चुनाव विवादों का समझौता करने का अधिकार उच्चतम न्यायालय
को है | यह उसका कैसा अधिकार है ?
मौलिक अधिकार
अन्तर्राष्ट्रीय
वितीय निधि (Moneatry Fund) का मुख्यालय कहाँ स्थित है ?
वाशिंगटन डी० सी०
संविधान सभा के
अस्थायी अध्यक्ष कौन बने थें ?
सच्चिदानन्द सिन्हा
वित्त आयोग (Finance
Commission) के अध्यक्ष की नियुक्ति कौन करता है ?
राष्ट्रपति
राज्य में मंत्रिपरिषद्
सामूहिक रूप से किनके प्रति उत्तरदायी होंगे ?
विधानसभा
भारतीय संविधान के
अनुच्छेद 74 और 75 किन विषयों पर विचार करते हैं ?
मंत्रिपरिषद्
भारतीय संविधान के
प्रारूप समिति के अध्यक्ष कौन थें ?
डॉ० बी० आर० अम्बेडकर
चतुर्थ सम्पदा
(Fourth Estate) किसको निर्दिष्ट करती है ?
समाचार-पत्र
राज्यसभा का एक
स्थायी (Permanent) सदन होने का क्या कारण है ?
क्योंकि एक-तिहाई
सदस्य प्रति दो वर्ष पर सेवानिवृत्त होते हैं
किन राज्य की
विधानसभा में स्त्रियों की नियुक्ति राज्यपाल करते हैं ?
नागालैंड
किसी व्यक्ति के कैद
होने पर अनुच्छेद 226 के अन्तर्गत की गई कार्यवाही का का नाम क्या है ?
न्यायिक कार्यवाही
काकोरी डकैती घटना
के नायक कौन थें ?
रामप्रसाद बिस्मिल
संसद के दोनों सदनों
के संयुक्त अधिवेशन को कौन बुलाता है ?
राष्ट्रपति
एक संघीय शासन में
राज्य किस अधिकार का अनुभव करता है ?
संविधान द्वारा दिया
गया अधिकार
प्रथम भक्ति आन्दोलन
का आयोजन किसने किया था ?
रामानुजाचार्य
भारतीय विश्वविद्यालय
अधिनियम, 1904 किस वायसराय (Governorship) के प्रभुत्व में पारित किया गया था ?
लॉर्ड कर्जन
1919 ई० के अधिनियम
में ‘दिशासन धारणा’ को किस व्यक्ति ने परिचित कराया ?
लाइनेन कर्टिस
होयसल की राजधानी का
नाम क्या है ?
द्वारसमुद्र
No comments:
Post a Comment