Saturday, April 29, 2017

Important General Knowledge for All Competitive Examinations (सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण जनरल नॉलेज)

Important General Knowledge for All Competitive Examinations (सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण जनरल नॉलेज)-Most Useful General Knowledge for IAS/PCS,UGC/NET,SSC, BANK P.O.,RAILWAY ETC COMPETITIVE EXAMS

ट्रांसफ़ॉर्मर का क्या कार्य है ?
यह ए० सी० वोल्टता को घटाता और बढ़ाता है
विद्युत् दीर्घ दूरी तक उच्च वोल्टता ए० सी० में पारंगत होता है | इसका क्या कारण है ?
ऊर्जा की कम हानि होती है
ट्रांजिस्टर के संविचरण में किस वस्तु का प्रयोग होता है ?
सिलिकॉन
यदि धातु प्लेट में वर्तुल विवर है, तो जब प्लेट को तापित किया जाता है, तो त्रिज्या के विवर पर क्या प्रभाव होता है ?
बढ़ता है
वायु में ध्वनि का वेग तापमान पर किस प्रकार निर्भर करता है ?
तापमान के घटने से घटता है
धातु तार में वैद्युत धारा का प्रवाह किसके कारण होता है ?
इलेक्ट्रॉन के कारण
ध्वनि ऊर्जा को वैदुयुत ऊर्जा में परिवर्तित करने वाला यंत्र है-
माइक्रोफोन
जीवाणु (Bacteria) के निराकरण के लिए जिस प्रकाश-किरण का परखनली के अन्दर वैकृत प्रयोगशाला में प्रयोग किया जाता है, उसका नाम क्या है ?
पराबैगनी विकिरण
किस राज्य में गेहूँ का प्रचुर मात्रा में उत्पादन होता है ?
उत्तर प्रदेश
दोहरी कीमत निर्धारण का क्या अर्थ है ?
प्रशासन द्वारा निर्धारित कीमत और खुले बाजार की कीमत
आयात (Imports) का अधिकतम भाग कहाँ से आता है ?
ओ० पी० ई० सी० (OPEC) से
आधुनिक वर्षों में किसने ‘अनुभवातीत मनन-चिन्तन’ के बारे में प्रचार किया ?
महर्षि महेश योगी
‘संसद में तीन दशक’ पुस्तक के लेखक कौन हैं ?
अटल बिहारी वाजपेयी
भारतीय राष्ट्रीय सेना (आजाद हिन्दी फ़ौज) ने द्वितीय विश्व युध्द में किसके विरुध्द युध्द किया ?
ग्रेट ब्रिटेन
राष्ट्रपति और उपराष्ट्रपति से सम्बन्धित चुनाव विवादों का समझौता करने का अधिकार उच्चतम न्यायालय को है | यह उसका कैसा अधिकार है ?
मौलिक अधिकार
अन्तर्राष्ट्रीय वितीय निधि (Moneatry Fund) का मुख्यालय कहाँ स्थित है ?
वाशिंगटन डी० सी०
संविधान सभा के अस्थायी अध्यक्ष कौन बने थें ?
सच्चिदानन्द सिन्हा
वित्त आयोग (Finance Commission) के अध्यक्ष की नियुक्ति कौन करता है ?
राष्ट्रपति
राज्य में मंत्रिपरिषद् सामूहिक रूप से किनके प्रति उत्तरदायी होंगे ?
विधानसभा
भारतीय संविधान के अनुच्छेद 74 और 75 किन विषयों पर विचार करते हैं ?
मंत्रिपरिषद्
भारतीय संविधान के प्रारूप समिति के अध्यक्ष कौन थें ?
डॉ० बी० आर० अम्बेडकर
चतुर्थ सम्पदा (Fourth Estate) किसको निर्दिष्ट करती है ?
समाचार-पत्र
राज्यसभा का एक स्थायी (Permanent) सदन होने का क्या कारण है ?
क्योंकि एक-तिहाई सदस्य प्रति दो वर्ष पर सेवानिवृत्त होते हैं
किन राज्य की विधानसभा में स्त्रियों की नियुक्ति राज्यपाल करते हैं ?
नागालैंड
किसी व्यक्ति के कैद होने पर अनुच्छेद 226 के अन्तर्गत की गई कार्यवाही का का नाम क्या है ?
न्यायिक कार्यवाही
काकोरी डकैती घटना के नायक कौन थें ?
रामप्रसाद बिस्मिल
संसद के दोनों सदनों के संयुक्त अधिवेशन को कौन बुलाता है ?
राष्ट्रपति
एक संघीय शासन में राज्य किस अधिकार का अनुभव करता है ?
संविधान द्वारा दिया गया अधिकार
प्रथम भक्ति आन्दोलन का आयोजन किसने किया था ?
रामानुजाचार्य
भारतीय विश्वविद्यालय अधिनियम, 1904 किस वायसराय (Governorship) के प्रभुत्व में पारित किया गया था ?
लॉर्ड कर्जन
1919 ई० के अधिनियम में ‘दिशासन धारणा’ को किस व्यक्ति ने परिचित कराया ?
लाइनेन कर्टिस
होयसल की राजधानी का नाम क्या है ?

द्वारसमुद्र

No comments:

Post a Comment