Friday, April 28, 2017

SSC General Knowledge Question Paper with Answers in hindi (उत्तर के साथ एसएससी सामान्य ज्ञान प्रश्न पत्र)

SSC General Knowledge Question Paper with Answers in hindi (उत्तर के साथ एसएससी सामान्य ज्ञान प्रश्न पत्र)

कृष्णदेव राय किसके समकालीन थें ?
बाबर
अजन्ता की चित्रकला कृतियों में वर्णित कथानक है ?
जातक के
कवि कालिदास किसके राजकवि थें ?
चन्द्रगुप्त विक्रमादित्य
भारत का राष्ट्रीय पंचांग किस काल पर आधारित है ?
शक काल

भारत में संघीय शासन प्रणाली किस अधिनियम के अंतर्गत प्रारम्भ हुई ?
भारत सरकार अधिनियम, 1935
उत्तरी भारत की प्रथम मुस्लिम महिला शासक कौन थी ?
रजिया सुल्तान
हीराकुण्ड बाँध किस नदी पर बना है ?
महानदी (उड़ीसा)
भारत का प्रथम परमाणु रिएक्टर कौन-सा है ?
अप्सरा
चावल का सबसे बड़ा उत्पादक देश कौन है ?
चीन
गोदावरी नदी का उद्गम बिन्दु कहाँ है ?
नासिक
ग्रीन हाउस गैस कौन-सी है ?
कार्बन डाईआक्साइड
सबसे गहरा महासागर कौन-सा है ?
प्रशान्त
सागर में बहते हिमखण्ड (आइसबर्ग) के द्रव्यमान के कुल दस भागों में से कितना जल तल के ऊपर होगा ?
एक भाग

किसको पार कर लेने पर एक दिन जुड़ जाता है ?
180 अंश देशान्तर, पूर्व से पश्चिम को
कोल्लम किस राज्य का तटवर्ती जिला है ?
केरल
रेशम के कीड़े पालने को क्या कहते हैं ?
सेरीकल्चर
मानव रक्त प्लाज्मा में प्रायः पानी की प्रतिशत मात्रा में कितनी भिन्नता होती है ?
80-82
‘सोडियम पम्प’ का कार्य कहाँ पर होता है ?
तंत्रिका आवेग में
सिन्द्री, झारखण्ड में उत्पादित उर्वरक का क्या नाम है ?
अमोनियम सल्फेट
विश्व में सेबों का सर्वाधिक उत्पादन करने वाला देश कौन है ?
सं० रा० अमरीका
सागों में सबसे अधिक पाया जाने वाला तत्व है ?
लोहा
पोलियो किसके कारण से होता है ?
वायरस (विषाणु)
‘पेस-मेकर’ का क्या अर्थ है ?
दिल की धड़कन प्रारम्भ करना
रेफ्रीजरेशन वह प्रक्रिया है, जिससे-
कीटाणुओं की वृध्दि दर घट जाती है 
‘हड़प्पा सभ्यता’ के सर्वप्रथम खोजकर्ता कौन थें ?
दयाराम साहनी
फसल चक्र के अपनाने से क्या लाभ होता है ?
भूमि की उत्पादन क्षमता बढ़ जाती है
जर्मेनियम है एक-
सेमी-कण्डक्टर
बिच्छू का विष कहाँ पर होता है ?
डंक में
न चिपकने वाले खाना पकाने के बर्तनों में कौन-सा लेप चढ़ा होता है ?
टेफलॉन
सिरके (Vinegar) का मुख्य अंग होता है ?
एसिटिक एसिड
गोबर गैस में मुख्यतः क्या होता है ?
मीथेन
सागरीय खर-पतवार (Sea weeds) किसका महत्वपूर्ण स्रोत है ?
आयोडीन का
‘प्लास्टर ऑफ़ पेरिस’ ज़माने के लिए क्या आवश्यक है ?
जलयोजन द्वारा अन्य हाइड्रेट बनाना
NaOH सूत्र वाले यौगिक का सामान्य नाम क्या है ?
कास्टिक सोडा
18 कैरेट सोने में शुध्द स्वर्ण का अनुपात कितना होता है ?
75%
‘हीलियम’ गैस को गुब्बारों (Ballons) में क्यों भरा जाता है ?
क्योंकि वह वायु से हल्का है 
‘बोन ऐश’ (Bone ash) में क्या होता है ?
कैल्सियम फ़ॉस्फेट
किडनीस्टोन (पथरी) में मुख्यतः क्या पाया जाता है ?
कैल्सियम ऑक्सेलेट
सबसे न्यूनतम ज्वलनशील रेशा (फाइबर) कौन-सा है ?
कपास (सूत)
सिंधु घाटी सभ्यता का पत्तन नगर (बंदरगाह) कौन-सा है ?
लोथल
‘भारतीय प्रोद्योगिकी संस्थानों’ में से कौन-सा सबसे प्रथम स्थापित हुआ ?
आई० आई० टी० खड़गपुर
जब गर्म पानी की अपेक्षतया अधिक तप्त गिलास के ऊपर छिड़का जाता है, तो वह टूट जाता है | इसका क्या कारण है ?
अचानक ही गिलास संकुचित हो जाता है 



No comments:

Post a Comment