Friday, April 28, 2017

General Knowledge question and answer for SSC (एस.एस.सी. के लिए सामान्य ज्ञान प्रश्न और उत्तर)


तरल पदार्थ का घनत्व गरम करने पर-
कम हो जाता है
नाभिकीय रिएक्टर में ईंधन का काम कौन करता है ?
यूरेनियम
सिनेमा किस सिध्दान्त पर निर्मित होता है ?
दृष्टि के पश्चदीप्ति सिध्दान्त के आधार पर
किसके निर्यात द्वारा सर्वाधिक विदेशी मुद्रा अर्जित की जाती है ?
रत्न एवं आभूषण
भारत के निजी क्षेत्र में सबसे बड़ी विद्युत् परियोजना कहाँ स्थित है ?
दाभोल (महाराष्ट्र) में
‘भूमध्यसागर की कुंजी’ के रूप में किसे जाना जाता है ?
जिब्राल्टर को
इनसैट-2-ई कहाँ से प्रमोचित किया गया था ?
कौरू
‘ग्राम समृध्दी योजना’ किसके बदले में चलाई गई है ?
जवाहर रोजगार योजना
हमारे राष्ट्रीय ध्वज के मध्य में स्थित ‘धर्मचक्र’ का रंग क्या है ?
सागरीय नीला
‘वरशिपिंग फाल्स गॉड्स’ नामक पुस्तक के लेखक कौन हैं ?
अरुण शौरी
‘सर क्रीक’ (निवोशिका) कहाँ स्थित है ?
गुजरात के साथ लगी भारत-पाक सीमा पर
कौन-सा नागर सर्वाधिक रेलवे मण्डलों के साथ जुड़ा हुआ है ?
मुम्बई
एशियन विकास बैंक का मुख्यालय कहाँ है ?
मनीला में
‘एम० एम० एक्स०’ (MMX) टेक्नोलॉजी किसके द्वारा प्रारम्भ हुई ?
इनटेल
उप-निरीक्षक पुलिस किसका अंग है ?
कार्यपालिका का
किस व्यक्ति ने ‘सम्पत्ति के श्रम-सिध्दान्त’ के पक्ष में समर्थन किया था ?
जे० एस० मिल
भारतवर्ष में मताधिकार की आयु किस ढंग से 21 वर्ष से घटाकर 18 वर्ष की गई ?
संवैधानिक संशोधन द्वारा
वित्त आयोग क्या है ?
पंचवार्षिक निकाय
भारत का संविधान देश को किस रूप में वर्णित करता है ?
राज्यों का संघ
भारत के संविधान का तिहत्तरवाँ संशोधन अधिनियम, 1992 के पारित किए जाने का क्या कारण था ?
पंचायती राज को बल प्रदान करना
भारतीय संविधान में राज्य की शक्तियाँ एवं कार्य किस प्रकार विभाजित किए गए हैं ?
तीन सूचियों में
भारत के राष्ट्रपति द्वारा लोकसभा में एंग्लो-इण्डियन समुदाय के कितने सदस्यों को मनोनीत किया जा सकता है ?
दो
संसद के दोनों सदनों के संयुक्त अधिवेशन का सभापतित्व कौन करता है ?
लोकसभा के अध्यक्ष
संविधान की संकल्पना का उद्भव सबसे पहले कहाँ हुआ था ?
ब्रिटेन में
प्रथम अधिनियम जिसके अन्तर्गत, अपने अंतर्विवाही समूह का सदस्य न होने वाले व्यक्ति के साथ विवाह की अनुमति प्रदान करने वाला था-
विशेष विवाह अधिनियम
समवर्ती सूची में लिखे विषयों पर अधिनियम बनाने का अधिकार किसके पास होता है ?
राज्य और संघ के पास
किसी विशेष दिन, लोकसभा में अधिकतम कितने तारांकित प्रश्न पूछे जा सकते हैं ?
20
प्रेस की स्वतन्त्रता किस अधिकार में निहित है ?
भाषण स्वातंत्र्य
‘हुमायूँनामा’ की रचना किसने की ?
गुलबदन बेगम
‘फ्रेंच ईस्ट इंडिया कम्पनी’ का गठन कब हुआ ?
1664 ई० में
किसने घोषित किया “स्वराज्य मेरा जन्म सिध्द अधिकार है और मैं इसे लेकर रहूँगा” ?
बाल गंगाधर तिलक
भारतीय परिषद् अधिनियम, 1909 का सर्वग्राह्य (Popularly) नाम क्या है ?
मिन्टो मोर्ले सुधार
गौतम बुध्द का जन्म-स्थान कहाँ है ?
लुम्बिनी
महावीर की माता कौन थीं ?
त्रिशला
अकबर के शासन काल में भूराजस्व सुधारों के लिए कौन उत्तरदायी था ?
टोडरमल
अकबर द्वारा बनवाए गए उपासना-भवन का क्या नाम था ?
इबादतखाना
भारत में पल्लवों का ‘एकाश्मीय रथ’ कहाँ मिला था ?
महाबलीपुरम् में


No comments:

Post a Comment