Tuesday, May 30, 2017

Current affair 2017 in Hindi (करेंट अफेयर्स 2017) - For Competitive examinations


3-4 मई, 2017 तक वैश्विक प्रौद्योगिकी सम्मलेन किस स्थल पर आयोजित किया गया ?
नई दिल्ली (New Delhi)

[ व्याख्या :- (i) इस सम्मलेन का आयोजन भारतीय रेलवे के अनुसंधान अभिकल्प एवं मानक संगठन (RDSO) लखनऊ द्वारा किया गया |
(ii) सम्मलेन में मुख्य फोकस चार प्रमुख क्षेत्रों सुरक्षा, विश्वसनियता, क्षमता वृध्दि और ग्राहक सेवा था |
(iii) सम्मलेन के दौरान भविष्य में देश के रेल परिवहन में वृध्दि की योजना के परिप्रेक्ष्य में विचार-विमर्श के साथ-साथ भारतीय रेलवे द्वारा अपनाए जाने के सम्बन्ध में समकालीन वैश्विक प्रौद्योगिकी पर भी मंथन किया गया | ]

दूर संचार विभाग द्वारा 2 मई 2017 को लाँच किए गए, उस वेब-पोर्टल का क्या नाम है जिनकी मदद से आम नागरिक अपने क्षेत्र में स्थित मोबाइल टॉवरों से निकलने वाले विकिरण की मात्रा का पता लगा सकते हैं
तरंग संचार
[ व्याख्या :- (i) दूरसंचार मंत्री मनोज सिन्हा ने 2 मई 2017 को दूरसंचार विभाग (DoT) द्वारा तैयार किए गए उस वेब पोर्टल को लाँच किया जिसकी मदद से मोबाइल उपभोक्ता अपने क्षेत्र में स्थित मोबाइल टॉवरों द्वारा छोड़ी जाने वाली तरंगों में मौजूद विकिरण की मात्रा का परत लगा सकेंगे |
(ii) ग्राहक माउस के एक बटन की क्लिक से यह जान सकेंगे कि उनके क्षेत्र में मोबाइल टॉवरों से होने वाली विकिरण की मात्रा केन्द्र सरकार द्वारा तय इलेक्ट्रोमैग्नेटिक क्षेत्र के उत्सर्जन मानकों की परिधि में आता है अथवा नहीं |
(iii) इसके अलावा “तरंग संचार” से मोबाइल विकिरण से सम्बन्धित तमाम मिथकों के टूटने की संभावना भी है |
(iv) उल्लेखनीय है कि “तरंग संचार” वेब पोर्टल ऐसे समय में शुरू किया गया है जब सर्वोच्च न्यायालय ने कुछ दिन पूर्व ही ग्वालियर के एक 42 वर्षीय कैंसर के मरीज की मांग पर उसके इलाके में स्थित एक मोबाइल टॉवर को हटाने का निर्देश दिया था | ]

युवाओं में देशप्रेम की भावना जगाने के उद्देश्य से केन्द्र सरकार ने 2 मई 2017 से एक राष्ट्रव्यापी अभियान शुरू किया | इस अभियान को क्या नाम दिया गया है ?
विद्या-वीरता अभियान

[ व्याख्या : (i) “विद्या-वीरता अभियान” एक राष्ट्रव्यापी अभियान है जिसका मुख्य उद्देश्य युवा पीढ़ी में देशभक्ति का जज्बा पैदा कर उन्हें राष्ट्रभक्ति से ओत-प्रोत करने का सशक्त प्रयास करना है | इसे केन्द्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री प्रकाश जावडेकर ने 2 मई 2017 को शुरू किया |
(ii) उक्त मिशन के द्वारा युवाओं में यह भावना प्रतिस्थापित करने का प्रयास किया जायेगा कि देश की सुरक्षा की जिम्मेदारी केवल जवानों की जिम्मेदारी नहीं है अपितु इसमें देश के प्रत्येक नागरिक की बराबर हिस्सेदारी तथा जिम्मेदारी है |
(iii) “विद्या-वीरता अभियान” भाजपा के वरिष्ठ नेता तरुण विजय की परिकल्पना पर आधारित है तथा अभियान को स्वरुप देने तथा क्रियान्वित करने की जिम्मेदारी अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् (ABVP) सो सौंपी गई है | ]

ग्राहकों के हितों का ध्यान रखने तथा रियल एस्टेट सौदों को अधिकाधिक पारदर्शी बनाने से सम्बन्धित रियल एस्टेट (नियमन व विकास) विधेयक, 2016 को 1 मई 2017 को लागू कर दिया गया | लागू होने के दिन तक देश के कुल कितने राज्यों व केन्द्र शासित प्रदेशों ने इस विधेयक से सम्बन्धित कानूनों की अधिसूचना जारी कर दी है?
तेरह (13)

[ व्याख्या : (i) बहुप्रतीक्षित रियल एस्टेट बिल हालाकि 1 मई 2017 से प्रभाव में आ गया लेकिन लागू होने के दिन तक देश के मात्र तेरह राज्यों व केन्द्र शासित प्रदेशों ने इस कानून को प्रभाव में लाने से सम्बन्धित नियमों को लागू किया है |
(ii) 7 राज्य जिन्होंने 1 मई 2017 तक विधेयक से सम्बन्धित कानूनों को लागू करने की व्यवस्था की है में शामिल हैं- उत्तर प्रदेश, गुजरात, ओडीशा, आन्ध्र प्रदेश, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश और बिहार | वहीँ ऐसा करने वाले 6 केन्द्र शासित प्रदेश हैं- अण्डमान एवं निकोबार द्वीपसमूह, राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली, चण्डीगढ़, दादरा एवं नगर हवेली, दमन व दीव तथा लक्ष्यदीप |
(iii) उल्लेखनीय है कि रियल एस्टेट (नियमन व विकास) विधेयक, 2016 को संसद ने पिछले वर्ष मार्च में पारित कर दिया था तथा इसी परिप्रेक्ष्य में विधेयक से सम्बन्धित समस्त 92 अनुच्छेदों को 1 मई 2017 से लागू कर दिया गया |
(iv) इस विधेयक को कानूनी तौर पर प्रभाव में लाकर सरकार घर/अपार्टमेण्ट खरीदने वाले ग्राहकों के हितों की रक्षा कर इस क्षेत्र में संलग्न सही व ईमानदार निजी कम्पनियों को बढावा देना चाहती है | ]

1 मई 2017 को कौन भारतीय उद्योग परिसंघ (CII) का नए अध्यक्ष चुना गया ?
शोभना कामिनेनी

[ व्याख्या : (i) 1 मई, 2017 को अपोलो हॉस्पिटल इंटरप्राइज लि. की कार्यकारी उपाध्यक्ष शोभना कामिनेनी वर्ष 2017-18 के लिए भारतीय उद्योग परिसंघ (CII) की नई अध्यक्ष निर्वाचित हुई |
(ii) इस पद पर वह फ़ोर्ब्स मार्शल के सह-अध्यक्ष नौशाद फ़ोर्ब्स का स्थान लेंगी  | ]

किसानों के लिए स्वचालित मौसम केन्द्रों की श्रृंखला बनाकर किसानी में उनकी मदद की एक महत्वाकांक्षी परियोजना बनाने वाला भारत का वह पहला राज्य कौन-सा है जिसने ऐसे पहले मौसम केन्द्र को 30 अप्रैल 2017 को खोल दिया-
महाराष्ट्र

[ व्याख्या : (i) महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडनवीस ने 30 अप्रैल 2017 को नागपुर जिले के डोंगरगाँव नामक स्थल पर राज्य के पहले स्वचालित मौसम केन्द्र का उद्घाटन किया | राज्य सरकार का इरादा पूरे राज्य में ऐसे 2,065 मौसम केन्द्रों की स्थापना का है जिससे किसानी में अधिकाधिक मदद की जा सके |
(ii) इन मौसम केन्द्रों को सार्वजनिक-निजी भागीदारी (PPP) पर संचालित किया जायेगा तथा राज्य सरकार जून 2017 तक राज्य भर में ऐसे 1,000 मौसम केन्द्र स्थापित करने की मंशा लेकर चल रह है | ]

30 अप्रैल 2017 को रूसी फार्मूला वन ग्रां प्री का ख़िताब जीतकर जिसने अपने जीवन का पहला फार्मूला वन ख़िताब हासिल करने में सफलता हासिल की ?
वाल्टेरी बोटास

[ व्याख्या : (i) मर्सिडीज टीम के लिए कार चलाने वाले फिनलैण्ड के वाल्टेरी बोटास ने अपने जीवन का पहला फार्मूला वन ख़िताब हासिल किया जब उन्होंने 30 अप्रैल 2017 को सम्पन्न रुसी फार्मूला वन का ख़िताब हासिल कर लिया |
(ii) वे फेरारी टीम के जर्मन ड्राइवर सेबेस्टियन वेटल द्वारा रेस के अंतिम समय में काफी तेजी दिखाने के बावजूद यह रेस जीतने में सफल हुए |
(iii) फेरारी टीम के फिनलैण्ड के ड्राइवर किमी राइकोनन तीसरे स्थान पर रहे | उल्लेखनीय है कि बोटास ने तीसरे स्थान से रेस शुरू की थी लेकिन रेस के दौरान उन्होंने वेटल और राइकोनन दोनों को पछाड़ कर अपना पहला ख़िताब जीत लिया |

(iv) वहीँ भारतीय फार्मूला वन टीम Force India के ड्राइवर मैक्सिको के सर्जियों पेरेज तथा दूसरे ड्राइवर फ्रांस के एस्तेबान ओकॉन क्रमशः छठवें तथा सातवें रहे तथा उन्होंने कुल 14 अंक इस रेस से बटोरे | ]

No comments:

Post a Comment