पर्यावरण को सबसे
अधिक प्रदूषित करने का दोषी किसे मानना चाहिए ?
मनुष्य
प्रकृति में वे
रेडियोधर्मी तत्व कौन-से हैं जो विकिरण प्रदूषण के स्रोत बनते हैं ?
रेडियम, यूरेनियम व
प्लूटोनियम
विकिरण प्रदूषण का
सर्वाधिक हानिप्रद प्रभाव क्या है ?
त्वचा कैंसर
वायुमण्डल में
रेडियोधर्मी तत्व कितने समय तक बने रहते हैं ?
अनेक हजारों वर्षों
तक
विकिरण का आनुवांशिक
प्रभाव क्या है ?
विकलांग अथवा विकृत
संतान
हाइड्रोकार्बन का
मुख्य स्रोत क्या है ?
औद्योगिक विकास
स्मॉग के रूप में
प्रदूषण किस प्रकार लोगों को हानि पहुँचाते हैं ?
सांस लेने में
कठिनाई
भूमि का प्रदूषण किस
प्रकार होता है जिससे उगने वाली फसलें विषैली हो जाती हैं ?
कीटनाशक के प्रयोग
से
वायुमण्डल में सबसे
अधिक हाइड्रोकार्बन प्रदूषण कौन-सा है ?
मीथेन
तापीय विद्युत्
संयंत्र से कौन-सा प्रदूषक भारी मात्रा में छोड़ा जाता है ?
फ्लाई ऐश
मकान निर्माण करने
वाली सामग्री से निकलने वाली हानिप्रद गैस का नाम क्या है ?
रैडॉन
अम्लीय वर्षा को किस
प्रकार के प्रदूषण वर्ग में रखा जा सकता है ?
वायु प्रदूषण
मनुष्य की बीमारियों
के लिए सबसे अधिक उत्तरदायी प्रदूषण कौन-सा है ?
जल प्रदूषण
‘ग्रीन हाउस’ प्रभाव
के लिए उत्तरदायी कार्बन डाईऑक्साइड का पृथ्वी पर उत्पन्न करने वाला मुख्य स्रोत क्या
है ?
जीवाश्म ईंधनों का
दहन
अदृश्य पर्यावरण
प्रदूषण का नाम क्या है ?
ध्वनि तथा विकिरण
प्रदूषण
स्वचालित वाहनों से
उत्सर्जित कौन-सी गैस मनुष्य के श्वसन क्रिया तथा स्नायु तंत्र को प्रभावित करती
है ?
कार्बन मोनोऑक्साइड
कितनी तीव्रता के
बाद ध्वनि मनुष्य के लिए अत्यन्त असुविधाजनक हो जाती है ?
120 डेसीबल
अस्पताल के गलियारे
में कितना शोर स्तर स्वीकार योग्य है ?
35-40 डेसीबल
उद्योगों की
परिसीमाओं में ध्वनि की तीव्रता कम करने के लिए पर्यावरणविदों ने क्या उपाय सुझाया
है ?
सघन वृक्षों की
पट्टियाँ
ध्वनि प्रदूषण किसी
व्यक्ति पर मानसिक रूप से क्या प्रभाव डालता है ?
सघन शक्ति की कमी व्
चिड़चिड़ापन
हैजा का रोग किस
प्रकार के प्रदूषण से सम्बंधित है ?
जल प्रदूषण
वह कौन-सा घातक
रासायनिक कीटनाशक है जिसका विगत वर्षों में प्रचुर मात्रा में प्रयोग किया गया
लेकिन अब प्रतिबन्धित है ?
डी.डी.टी.
समाचार पत्र से
विषैला प्रभाव किससे होता है ?
इसकी स्याही में लेड
होने के कारण
मनुष्य शरीर की
हड्डियों में विकृति व नाश करने के लिए कौन-सा प्रदूषण उत्तरदायी है ?
जल में फ्लोराइड की
अधिकता
स्वचालित वाहनों से
उत्सर्जित उस गैस का नाम बताइये जो फेफड़ों को प्रभावित कर गले सम्बन्धी रोग
उत्पन्न करती है ?
सल्फर डाईऑक्साइड
वायु प्रदूषण के उस
स्रोत का नाम बताइये जिससे प्रसिध्द स्मारक ताजमहल की सुन्दरता को खतरा हो गया है
?
मथुरा तेल शोधक कारखाना
फोटोकेमिकल स्मॉग,
जो स्वास्थ्य को बहुत हानि पहुँचाते हैं, में एक बहुत अप्रिय गंध आती है, उसे
बताइये ?
हाइड्रोजन सल्फाइड
गैस के कारण सड़े अण्डों की जैसी गंध
साधारणतया किस
पदार्थ से समुद्र का जल प्रदूषित होता है ?
जहाजों से तेल रिसाव
के कारण
एक स्वचालित वाहन के
उत्सर्जन में भारी मात्रा का निष्कासन क्या बताता है ?
निष्फल ईंधन दहन
उस ईंधन का नाम
बताइये जिसके दहन से अधिक हाइड्रोजकार्बन्स उत्पन्न होते है ?
कोयला व पेट्रोलियम
पदार्थ
मानव शरीर में लैड
यौगिकों के प्रवेश लेने पर किन मुख्य बीमारियों की जानकारी मिली है ?
स्मरण शक्ति का नाश
व पक्षाघात
मनुष्य को प्राणघातक
कार्बन मोनोऑक्साइड गैस किस प्रकार हानि पहुँचाती है ?
ऑक्सीजन की कमी
उत्पन्न करती है
ईंधन आपूर्ति के लिए
पेट्रोल में ‘टेट्राइथायल लैड’ स्रोत पर क्यों मिलाया जाता है ?
ईंधन में स्वयं
विस्फोट रोकने के लिए
ध्वनि मापन का
पैमाना किस वैज्ञानिक ने दिया था ?
एलेक्जेंडर ग्राहम
बेल
डेसीबल को किस
प्रकार के पैमाने पर नापा जाता है ?
लघुगणक पैमाना
अधिक ध्वनि तीव्रता
वाले स्थान पर जाने से पूर्व व्यक्ति को सामान्यतया क्या सावधानी बरतनी चाहिए ?
ईयर प्लक का प्रयोग
ध्वनि प्रदूषण को
किस श्रेणी में वर्गीकृत किया गया है ?
अदृश्य प्रदूषण
गैर-परम्परागत ऊर्जा
के स्रोत का नाम क्या है ?
पवन ऊर्जा
विश्व के पूर्वानुमानित
प्रदूषण रहित भविष्य के ईंधन का नाम क्या है ?
हाइड्रोजन
विश्व का सबसे बड़ा
सौर ऊर्जा संयन्त्र कहाँ स्थित है ?
कैलीफोर्निया,
संयुक्त राज्य अमेरिका
Good luck
ReplyDelete