Saturday, August 11, 2018

सूर्य - ऊर्जा स्रोत के रूप में -(SUN AS A SOURCE OF ENERGY)-Most Useful General Knowledge for IAS/PCS,UGC/NET,SSC, BANK P.O.,RAILWAY ETC COMPETITIVE EXAMS

सूर्य - ऊर्जा स्रोत के रूप में -(SUN AS A SOURCE OF ENERGY)-Most Useful General Knowledge for IAS/PCS,UGC/NET,SSC, BANK P.O.,RAILWAY ETC COMPETITIVE EXAMS

1-सौर ऊर्जा (Solar Energy)
पृथ्वी पर ऊर्जा का सबसे विशाल स्त्रोत ‘सूर्य’ है | सूर्य  द्वारा उत्सर्जित ऊर्जा को सौर ऊर्जा कहते हैं |
2-सौर ऊर्जा का दोहन
प्रत्यक्ष तथा अप्रत्यक्ष रूप में किया जाता है |
सौर ऊर्जा का प्रत्यक्ष रूप में दोहन अर्थात उपयोग या तो उसे ऊष्मा के रूप में संगृहीत करके या सीधे उसे वैद्युत ऊर्जा में परिवर्तित करके किया जा सकता है |
सौर ऊर्जा का अप्रत्यक्ष रूप में दोहन अर्थात उपयोग उसे रासायनिक ऊर्जा में परिवर्तित करके किया जाता है |
3-प्रकाश संश्लेषण (Photosynthesis)
प्रकाश संश्लेषण वह क्रिया है, जिसमे हरे पेड़-पौधे अपना भोजन प्राप्त करने के लिए सौर ऊर्जा को  रासायनिक ऊर्जा के रूप में बदलते हैं |
Photosynthesis

4-सौर ऊर्जा का अप्रत्यक्ष रूप में उपयोग करने की विधियाँ—
(1)पवन ऊर्जा का उपयोग करके,(2)समुद्री लहरों की ऊर्जा का उपयोग करके तथा(3)समुद्र की विभिन्न गहराइयों पर जल के तापान्तर का उपयोग करके आदि |
5-सौर ऊर्जा के उपयोग (Uses of solar energy)
कपड़े सुखाने में, समुद्री जल से नमक बनाने में, फसल काटने के बाद अन्न में नमी की  मात्रा कम करने में, धूप में सब्जियाँ, फल तथा मछली सुखाने में  सौर ऊर्जा का उपयोग किया जाता है |
6-सौर तापन युक्तियाँ—
(1)काले रंग की सतह का उपयोग, (2) काँच के ढक्कन का उपयोग तथा (3)परावर्तक का उपयोग |
7-सौर तापन युक्तियों में प्रयुक्त होने वाले परावर्तक—
(1)समतल परावर्तक, (2)अवतल परावर्तक तथा (3)परवलयिक परावर्तक |
8-सौर सेल (Solar Cell)
यह एक ऐसी युक्ति है, जो प्रकाश ऊर्जा को वैद्युत में बदल देती है |
9-सौर भट्ठी—
सूर्य की ऊर्जा से गर्म  होने वाली भट्ठी को सौर भट्ठी कहते हैं | इसका ताप लगभग 3000C है |
10-अर्द्धचालक (Semiconductor)
वे पदार्थ हैं जिनकी वैद्युत चालकता बहुत कम होती है | अर्द्धचालक न तो वैद्युत के सुचालक होते हैं और न ही वे पूर्णतया वैद्युतरोधी होते हैं |
11-पवन प्रवाह—
पवन प्रवाह जनवरी में अत्यधिक मन्द तथा जुलाई में अत्यधिक  तीव्र होता है |
12-पवन ऊर्जा (Wind energy)
वायु के विशाल द्रव्यमान की गतिशीलता से सम्बद्ध गतिज ऊर्जा पवन ऊर्जा कहलाती है |
13-भारत में उच्च पवन ऊर्जा वाले क्षेत्र—
गुजरात, राजस्थान के कुछ भाग, पश्चिमी मध्य प्रदेश, समुद्रतटीय क्षेत्र, दक्षिणी तमिलनाडु, बंगाल की खाड़ी, अरब सागर के द्वीप तथा तथा कर्नाटक के कुछ भाग हैं |
14-पवन ऊर्जा वैद्युत संयन्त्र—
गुजरात में ओखा नामक स्थान पर है | इसकी उत्पादन क्षमता 1 मेगावाट (1 MW) है | दूसरा गुजरात के पोरबन्दर क्षेत्र के लाम्बा नामक स्थान पर है | इसकी उत्पादन क्षमता 200 करोड़ यूनिट है |
15-जल वैद्युत शक्ति की क्षमता—
भारत में जल वैद्युत शक्ति की क्षमता 4 × 1011 किलोवाट-घण्टा है |
16-सागरीय लहरों की ऊर्जा अथवा सागरीय तरंग ऊर्जा—
सागरीय लहरों की गतिशीलता के कारण उत्पन्न ऊर्जा को सागरीय लहरों की ऊर्जा कहते हैं |
17-ज्वारीय तरंगों के दोहन के स्थान—
गुजरात में कच्छ की खाड़ी तथा कैम्बे, पश्चिम बंगाल के पूर्वी सागरीय तट पर सुंदर वन |
18-लवणीय प्रवणता—
जिस स्थान पर दो समुद्र आकर मिलते है, उस स्थान पर लवण की सान्द्रता बदल जाती है | सान्द्रता की इस भिन्नता को ही लवणीय प्रवणता कहते हैं |
19-सागरीय तापीय ऊर्जा—
सागर की सतह पर जल के ताप तथा किसी गहराई पर जल के  ताप में सदैव (20C तक) अन्तर होता है | इस तापान्तर के कारण सागर में उपलब्ध ऊर्जा को सागरीय तापीय ऊर्जा कहते हैं |
इसका उपयोग वैद्युत ऊर्जा में  किया जाता है |   
general science notes for competitive exams pdf in hindi, science notes in hindi for competitive exams, general science in hindi, science gk in hindi objective, general science objective questions and answers in hindi, general science questions and answers in hindi pdf, general science notes in hindi pdf free download, lucent general science in hindi pdf free download, general science for competitive exam in hindi, general science notes for competitive exams pdf in hindi, general science in hindi for ssc, general science questions and answers in hindi pdf, general science in hindi online test, general science objective questions and answers in hindi, science gk in hindi objective, general science pdf, general science objective questions and answers for competitive exams, general science for ssc exam in hindi, general science questions and answers in hindi pdf, general science in hindi online test, general science in hindi for ssc, science gk in hindi objective, science gk in hindi download, 500 science general knowledge question answer, general science pdf, general science notes in hindi pdf free download, general science guide for competitive exams csat nda cds railways ssc upsc state psc defence, general science guide for competitive exams pdf, general science for competitive exams - ssc/ banking/ railways/ defense/ insurance, general science books for competitive exams pdf, best book for general science, encyclopedia of general science for general competitions, objective general science with subjective, disha publication general science pdf, lucent general science

No comments:

Post a Comment