Thursday, November 2, 2017

भारतीय जलवायु-Indian climate-Most Useful General Knowledge for IAS/PCS,UGC/NET,SSC, BANK P.O.,RAILWAY ETC COMPETITIVE EXAMS

freeedumaterial.blogspot.com-Most Useful General Knowledge for IAS/PCS,UGC/NET,SSC, BANK P.O.,RAILWAY ETC COMPETITIVE EXAMS

प्रश्न-1:- जलवायु को परिभाषित कीजिए |
उत्तर :- किसी विस्तृत क्षेत्र में एक दीर्घ अवधि तक पायी जाने वाली मौसम की औसत दशाओं को जलवायु कहते हैं |
प्रश्न-2:- भारतीय जलवायु किस प्रकार की है ?
उत्तर :- भारतीय जलवायु उष्णकटिबंधीय मानसूनी है |
प्रश्न-3:- लेह का तापमान कितना होता है ?
उत्तर :- लेह का तापमान -28 सेल्सियस न्यूनतम तक तथा 25 सेल्सियस अधिकतम रहता है |
प्रश्न-4:- मानसून का क्या अर्थ है ?
उत्तर :- मानसून शब्द अरबी भाषा के मौसम शब्द से लिया गया है | इसका तात्पर्य यह है कि ऋतु परिवर्तन के साथ-साथ मानसूनी पवनों की दिशा तथा वर्षा करने की क्षमता में परिवर्तन आ जाता है |
प्रश्न-5:- बंगाल की खाड़ी से आने वाला मानसून किस क्षेत्र में वर्षा करता है ?
उत्तर :- बंगाल की खाड़ी का प्रबलतम मानसून असम की गारो, खासी और जयन्तिया पहाड़ियों से टकराकर घनघोर वर्षा करती है |
प्रश्न-6:- लौटते हुए मानसून से भारत में सबसे ज्यादा वर्षा कहाँ होती है ?
उत्तर :- लौटते हुए मानसून से तमिलनाडु व आन्ध्रप्रदेश के तट पर सबसे ज्यादा वर्षा होती है ?
प्रश्न-7:- भारतीय मानसूनी वर्षा की दो विशेषताएँ लिखिए |
उत्तर :- (i) वर्षा की अनियमितता तथा अनिश्चितता,  (ii) वर्षा का विषम वितरण
प्रश्न-8:- भारत में मानसून का कृषि पर क्या प्रभाव पड़ता है ?
उत्तर :- सिंचाई की निश्चित सुविधा वाले क्षेत्रों को छोड़कर भारत में ग्रीष्म ऋतु में खेती के काम रुक जाते हैं | मानसून की बौछारों के साथ खेती के काम-धन्धे फिर से शुरू हो जाते है |
प्रश्न-9:- भारत का सबसे ठण्डा स्थान कौन-सा है ?
उत्तर :- द्रास (लद्दाख) भारत का सबसे ठण्डा स्थान है |
प्रश्न-10:- भारत की जलवायु को प्रभावित करने वाले दो कारकों के नाम लिखिए |
उत्तर :- भारत की जलवायु को प्रभावित करने वाले दो कारक- (i) पृष्ठीय पवनें (ii) उपरितन वायुधाराएँ
प्रश्न-11:- भारत में सर्वाधिक वर्षा वाले दो राज्यों के नाम लिखिए |
उत्तर :- सर्वाधिक वर्षा वाले दो राज्य हैं- मेघालय तथा अरुणाचल प्रदेश |
प्रश्न-12:- भारत में सबसे कम वर्षा किस राज्य में होती है ?
उत्तर :- राजस्थान
प्रश्न-13:- प्रतिचक्रवात से आप क्या समझते हैं ?
उत्तर :- प्रति चक्रवात के केन्द्र में उच्च वायुभार होता है जिसके कारण हवाएँ केन्द्र से बाहर की ओर चलती है | प्रतिचक्रवात की समदाब रेखाएँ गोलाकार होती हैं | प्रतिचक्रवातों में वर्षा कम होती है |
प्रश्न-14:- दक्षिणी-पश्चिमी मानसून की वर्षा से प्रभावित किन्हीं दो क्षेत्रों का उल्लेख कीजिए |
उत्तर :- ग्रीष्मकालीन मानसूनी हवाओं की दिशा पश्चिमी तट पर दक्षिणी-पश्चिमी होती है | इसलिए इसे दक्षिणी-पश्चिमी मानसून कहते हैं | इसकी एक शाखा अरब सागर में और दूसरी बंगाल की खाड़ी में प्रवेश करती है | यह ग्रीष्मकालीन वर्षा लाती है | थार मरुस्थल में यह वर्षारहित होती है | बंगाल की खाड़ी में अधिक वर्षा होती है |
प्रश्न-15:- मानसूनी वर्षा की दो विशेषताएँ लिखिए |
उत्तर :- (i) भारत की अधिकांश वर्षा जून से सितम्बर के महीने में मानसूनी पवनों से होती है |
      (ii) भारत की 90% वर्षा गर्मी में होती है | शीत ऋतु में केवल 10% वर्षा तमिलनाडु तट पर लौटती हुई मानसूनी हवाओं से होती है |
प्रश्न-16:- ग्रीष्मकालीन मानसूनी वर्षा की दो विशेषताएँ लिखिए |
उत्तर :- (i) ग्रीष्म ऋतु में गरम हवाओं के कारण भयंकर तूफ़ान आते हैं जिससे वर्षा होती है और ओला भी पड़ता है |

      (ii) ग्रीष्म ऋतु में वर्षा गरज-चमक के साथ मूसलाधार रूप में होती है |

------------------------------------------------------------------------

general science notes for competitive exams pdf in hindi, science notes in hindi for competitive exams, general science in hindi, science gk in hindi objective, general science objective questions and answers in hindi, general science questions and answers in hindi pdf, general science notes in hindi pdf free download, lucent general science in hindi pdf free download, general science for competitive exam in hindi, general science notes for competitive exams pdf in hindi, general science in hindi for ssc, general science questions and answers in hindi pdf, general science in hindi online test, general science objective questions and answers in hindi, science gk in hindi objective, general science pdf, general science objective questions and answers for competitive exams, general science for ssc exam in hindi, general science questions and answers in hindi pdf, general science in hindi online test, general science in hindi for ssc, science gk in hindi objective, science gk in hindi download, 500 science general knowledge question answer, general science pdf, general science notes in hindi pdf free download, general science guide for competitive exams csat nda cds railways ssc upsc state psc defence, general science guide for competitive exams pdf, general science for competitive exams - ssc/ banking/ railways/ defense/ insurance, general science books for competitive exams pdf, best book for general science, encyclopedia of general science for general competitions, objective general science with subjective, disha publication general science pdf, lucent general science
ssc, Ies, Banking material, lic, banking general knowledge, sbi po, rrb material, upsc general knowledge, indian general knowledge, cds general knowledge, ias, daily quiz
 
banking, scra, special class railway apprentices, indian forest services, ifs, rrbs, indian economic services, gic, rbi, skill test, indian general knowledge, pcs

No comments:

Post a Comment