पर्वतों पर आच्छादित
हिम, सूर्य की गर्मी द्वारा एक साथ न पिघलने का कारण है-
इसमें संगलन की गुप्त
ऊष्मा उच्च होती है
कठोर शारीरिक श्रम
करने वाले श्रमिकों की हथेलियों तथा तलवों की त्वचा मोटी हो जाने का क्या कारण है
?
मोटा अवत्वक् ऊतक
परमाणु-पाइल का
प्रयोग कहाँ होता है ?
नाभिकीय विखण्डन के
प्रचालन में
सर्वाधिक
प्रकाश-संश्लेषी क्रिया-कलाप कहाँ चलता है ?
प्रकाश के नीले व लाल
क्षेत्र में
संयुक्त राष्ट्र संघ
के स्थायी सदस्यों की संख्या कितनी है ?
पाँच
‘एड्स’ वायरस क्या
होता है ?
एक सूची आर० एन० ए०
शराब पीकर वाहन चालक
के एक ‘श्वसन-परीक्षण’ में यातायात पुलिस क्या इस्तेमाल करती है ?
पोटैशियम डाइक्रोमेट-सल्फ्यूरिक
अम्ल (एसिड)
किसी समय महात्मा
गाँधी के सहयोगी रह चुके, पर उनसे अलग होकर एक आमूल परिवर्तनवादी आन्दोलन जिसका
नाम ‘आत्म-सम्मान आन्दोलन’ था, चलाने वाले कौन थे ?
ई० वी० रामास्वामी
नायकर
भारत की शासन-व्यवस्था
में पहली बार प्रतिनिधि एवं लोकप्रिय तत्व को समाविष्ट करने का प्रयास किस माध्यम
से किया गया था ?
1861 का भारतीय
परिषद् अधिनियम
पिछली शताब्दी में
ज्योतिबा फुले के सत्यशोधक समाज ने क्या प्रयास किया था ?
दम्भी ब्राह्मडों
तथा उनके अवसरवादी धर्मग्रन्थों पर नीची जातियों की रक्षा
‘एंग्लो-नूबियन’
किसकी नस्ल है ?
बकरी
किस किस्म की मिट्टी
में जिप्सम का प्रयोग करके उसे फसल उगाने
में उपयुक्त बनाया जाता है ?
क्षारीय
‘बिजनेस @ स्पीड ऑफ़
थॉट’ के लेखक कौन हैं ?
बिल गेट्स
एम० एस० सुब्बालक्ष्मी
किस क्षेत्र में सुविख्यात हैं ?
शास्त्रीय वाक्
संगीत में
किस आन्दोलन में
महात्मा गाँधी ने भूख हड़ताल को एक हथियार के रूप में प्रयोग किया ?
1918 की अहमदाबाद
वाली हड़ताल
भारतीय संविधान की
रचना में किसने सर्वाधिक गम्भीर प्रभाव छोड़ा है ?
भारत सरकार अधिनियम,
1935
खाद्य-श्रृंखला में
किसके द्वारा ऊर्जा-अंतरण होता है ?
एक जीव से दूसरे को
भारतीय संविधान में
मतदान की आयु-सीमा को 21 वर्ष से घटाकर 18 वर्ष कब किया गया था ?
1989 ई० में
किस अनुच्छेद के
द्वारा हमारे संविधान में जम्मू और कश्मीर राज्य को विशेष दर्जा दिया गया है ?
अनुच्छेद-370
भारत का संविधान
भारत को कैसे वर्णित करता है ?
राज्यसंघ
जनगणना किस सूची के
अंतर्गत समाविष्ट है ?
संघ-सूची
भारत का संविधान
अपना प्राधिकार किससे प्राप्त करता है ?
भारत की जनता से
संयुक्त राष्ट्र में
पाँच महाशक्तियाँ निषेधाधिकार का उपयोग किसमें करती है ?
सुरक्षा परिषद्
मुख्य रूप से किसके
प्रयास से सती प्रथा का उन्मूलन हुआ ?
राजा राममोहन राय
किस वायसराय के शासन
काल में पहला उद्योगशाला अधिनियम पारित किया गया ?
लॉर्ड रिपन
1945 ई० में अणु बमों
के गिराए जाने से तबाह हुए शहर ‘नागाशाकी’ और ‘हिरोशिमा’ किस देश में स्थित हैं ?
जापान में
अलीगढ़ में स्थित
मुहम्मदन एंग्लो ओरिएन्टल महाविद्यालय को किसने स्थापित किया ?
सर सैय्यद अहमद खान
अशोक ने अपने सभी
अभिलेखों में एकरूपता से किस प्राकृत भाषा का प्रयोग किया है ?
मगधी
हड़प्पा-काल की
मुद्राओं के निर्माण में मुख्य रूप से किस द्रव्य का उपयोग किया गया था ?
टेराकोटा
किस राज्य पर अकबर
की विजय होने की स्मृति में बुलन्द दरवाजे का निर्माण किया गया था ?
गुजरात
सन् 1857 के विद्रोह
का नेतृत्व लखनऊ से किसने किया था ?
बेगम हजरत महल
एक फ्यूज-तार में
मुख्य रूप से क्या होना चाहिए ?
अल्प गलनांक, उच्च
प्रतिरोध
एक सामान्य नेत्र के
लिए सुस्पष्ट दृष्टि को न्यूनतम दूरी क्या है ?
25 सेमी०
एक नक्षत्र का रंग
किसपर निर्भर करता है ?
उसकी पृष्ठीय ताप पर
‘असहयोग आन्दोलन’ को
क्यों निलंबित किया गया था ?
चौरी-चौरा में हुई
हिंसक घटना के कारण
1919 ई० में ‘जलियाँवाला
बाग़’ हत्याकांड कहाँ पर हुआ था ?
अमृतसर में
‘नमक सत्याग्रह’ किस
सन् में प्रारम्भ हुआ था ?
1930 ई० में
वर्ष 1947 के बाद
किस राज्य को भारत के संघ के साथ बलपूर्वक मिलाया गया ?
हैदराबाद को
जब किसी वस्तु X की
स्थानापन्न की कीमत उतरती है, तब X की माँग-
उतरती है
‘एड्स’ वायरस शरीर
के किस तंत्र को नाश करता है ?
असंक्रामक तंत्र का
मसालों की सौरभ और
सुवास किसके कारण होती है ?
अनिवार्य तेल
बारम्बार होने वाली
बारिस और प्रकाश किस क्षेत्र के विकास के लिए उपयुक्त है ?
वन क्षेत्र
ऊँट बिना पानी के
कुछ दिन तक मरुस्थल में रहता है | ऐसा वह कैसे कर पाता है ?
अपने ककुद (कूबर)
में जमा किए चिकनाई का प्रयोग करके
इस पृथ्वी के
अपमार्जक कौन है ?
जीवाणु और कवक
ईसा पूर्व द्वितीय शताब्दी
में कागज बनाने की कला को किसने खोजा ?
चीनियों ने
सिंध को अंग्रेजों
ने कब अधिकृत किया ?
1843 ई० में
किस यूरोपीय
शक्तियाँ ने शिवाजी को तोपें प्रदान की ?
पुर्तगाली
वर्ष 1917 की रुसी
क्रान्ति का सम्बन्ध मुख्य रूप से किससे है ?
वी० आई० लेनिन से
भारत में चिश्ती
आदेश को किसने संस्थापित किया ?
शेख मोईनुद्दीन
चिश्ती
1853 ई० में लॉर्ड
डलहौजी ने जो पहली टेलीग्राफ लाइन शुरू की वह किस-किस के बीच थी ?
कलकत्ता और आगरा
‘बाबरनामा’ किसने
लिखा था ?
बाबर
उत्तर वैदिक काल के
वेद विरोधी और ब्राह्मण विरोधी धार्मिक अध्यापकों को किस नाम से जाना जाता है ?
श्रमण
किस प्रकार का
मृद्भाण्ड (पॉटरी) भारत में द्वितीय शहरीकरण के प्रारम्भ का प्रतीक माना गया ?
चित्रित धूसर बर्तन
‘माओ जी डांग’ किस
देश की साम्यवादी आन्दोलन का नेता था ?
चीन
दक्षिण भारत में
‘दांडी मार्च’ का संचालन किसने किया था ?
राजाजी
मुख्यतः किस कृत्य
के कारण भगत सिंह और उसके मित्र राजगुरु और सुखदेव को 23 मार्च, 1931 में फाँसी दी
गई थी ?
लाहौर-षड्यंत्र घटना
के कारण
आजादी के संघर्ष के
दौरान गाँधीजी ने किस क्षेत्र में अवैधानिक नमक बनाया था ?
दाण्डी में
“देश की पूजा ही राम
की पूजा है” यह किसने कहा था ?
मदनलाल धींगरा
सौर विकिरण का जो
भाग बिना गर्मी दिए पृथ्वी से परावर्तित हो जाता है, उसे क्या कहते हैं ?
धवलता
पशु और पौधों की
जाती में सबसे बड़ी विविधता कहाँ पाई जाती है ?
उष्णकटिबंधीय आर्द्र
वनों में
किस मुद्रा का pH
मूल्य उस विशेष मुद्रा में किसको मापित करता है ?
अम्ल अंश
तापीय विद्युत् को
पैदा करने के लिए किस प्रकार का कोयला मुख्य रूप से उपयुक्त है ?
ऐन्थ्रासाइट
विश्व का सबसे ऊँचा
ज्वालामुखी है ?
कोटपैक्सी पर्वत
सोल्टोरो कटक कहाँ
स्थित है ?
सियाचिन हिमनद में
उत्तरी अमरीका के तट
से गुजरने वाली ठण्डी महासागरीय धारा का क्या नाम है ?
लेब्राडोर धारा
भारत के धुर पूर्व
और पश्चिमी छोरों में समय का अन्तराल कितना है ?
2 घण्टा
एक 45०
का पूर्ति चक्र क्या प्रदर्शित करता है ?
इकाई लोचदार पूर्ति
भारत में कृषि
क्षेत्र में नियुक्त श्रमिक संख्या कुल श्रमिक संख्या का कितना प्रतिशत है ?
लगभग 64%
एक कृषक के द्वारा ट्रैक्टर
का क्रय क्या है ?
नियत निवेश
उत्पादन की दृष्टि
से भारत की प्रमुख खाद्य फसल क्या है ?
चावल
ऊन तंतु का विकल्प
क्या है ?
नायलॉन 6,6
नाभिकीय विखण्डन में
ऊर्जा किस रूप में निकलती है ?
ऊष्मा
उपास्थि तथा
हड्डियों के निर्माण और सम्पोषण में आवश्यक तत्व क्या होता है ?
कैल्सियम
‘सोल्डर’ किस धातु
का मिश्रण है ?
टिन और लैड
चाय की पैदावार
मुख्यतः कहाँ होती है ?
पहाड़ी ढाल पर
छोटानागपुर पठार के
क्षेत्र में देखे जाने वाले पैट्स (धब्बा) क्या हैं ?
लेटराइट निक्षेप
तुलबुल परियोजना किस
नदी पर है ?
झेलम
पूर्व वर्तमान चट्टानों
की ढ़ीले और टूटे भागों से जिन चट्टानों का निर्माण होता है, उन्हें क्या कहते हैं
?
अवसादी चट्टानें
उस आकाशगंगा का नाम
क्या है जिसमें पृथ्वी एक ग्रह है ?
दुग्ध-मेखला
क्षुद्र-ग्रह किन दो
ग्रहों के बीच में देखे जाते हैं ?
मंगल और बृहस्पति
केरोसीन लैम्प में
चिमनी के नीचे छिद्र होते हैं, जिससे-
ऑक्सीजन का सप्लाई
बना रहता है
मानव शरीर का
सामान्य तापमान कितना होता है ?
36.9०
सेल्सियस
रक्त-स्कन्दन में
कौन-सा विटामिन क्रियाशील होता है ?
विटामिन-K
एक अनिषेचित मानव अण्डे
में सामान्यतः होता है-
एक X क्रोमोसोम
कौन-सा एमिनों अम्ल
मानव पोषण के लिए अर्थ-अनिवार्य माना जाता है ?
हिस्टीडीन
प्रत्येक वर्ष
‘अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस’ कब मनाया जाता है ?
8 मार्च
वायुयान का अविष्कार
किसने किया था ?
ओर्विल और विलियम
राइट
कम्प्यूटर विज्ञान
में ‘एक किलोबाइट’ का मान कितना होता है ?
1024 बाइट
हमारा राष्ट्रीय-गान
कहाँ से संकलित है ?
आनन्द मठ
विश्व में सबसे
विशाल मरूभूमि कौन-सी है ?
सहारा मरूभूमि
कुमार गंधर्व किसके
लिए प्रसिध्द है ?
मूर्तिकला
खाद्य अनाज क्रान्ति
से सम्बन्धित डॉ० एन० ई० बोर्लोग को किसके लिए नोबेल पुरस्कार मिला था ?
शान्ति के लिए
सबसे पहले नोबेल
पुरस्कार किसने जीता ?
रुडयार्ड किप्पिंग
बी० कृष्णमूर्ति
शास्त्रीगल किस रूप में प्रसिध्द हैं ?
शास्त्रीय संगीतज्ञ
(वाचिक)
भारत के किस राज्य
में स्त्री-पुरुष अनुपात (प्रति हजार पुरुषों की तुलना में स्त्रियों की संख्या)
1000 से अधिक है ?
केरल
दिलवाड़ा का जैन
मन्दिर कहाँ पर स्थित है ?
आबू पर्वत
वस्तु-विनियम वह
पध्दति है, जिसमें-
एक वस्तु का दूसरी
वास्तु के साथ विनिमय होता है
किस राजपूत शासक ने
‘जिज मुहम्मदशुही’ नामक पहाड़ा का समूह बनाया जिससे लोग खगोल सम्बन्धी अवलोकन कर
सकें ?
राजा सवाई जयसिंह
‘इनाम भूमि’ किसे
दिया जाता था ?
विद्वान और धार्मिक
व्यक्ति को
‘यंग बंगाल आन्दोलन’
के नेता कौन थें ?
हेनरी विवियन
डेरोजियो
‘थियोसोफिकल
सोसायटी’ ने भारत में कब और कहाँ अपना मुख्य कार्यालय स्थापित किया था ?
1882 ई० में अड्यार
में
किसने बीजापुर में
स्थित ‘गोल-गुम्बज’ का निर्माण किया जो विश्व का दूसरा सबसे बड़ा गुम्बज है, जो
अपने मर-मरश्रावी गैलरी के लिए प्रसिध्द है ?
मोहम्मद आदिल शाह
मोती पोताश्रय, जहाँ
अमेरीकी पेसिफिक पोतसमूह ठहरा हुआ था, उस पर जापानियों ने कब आक्रमण किया ?
1941 ई० में
एक आलू कंद को दो
आधे भाग में काटा गया है | इसमें से एक कटे भाग के पृष्ठ में आयोडीन विलयन की कुछ
बूंदे गिराई गई हैं | इसमें किस रंग का परिवर्तन देखा जा सकता है ?
भूरे से नीलाभ-काला
ई० ई० जी० तकनीक किस
क्रिया में अभिलेखन में प्रयुक्त होता है ?
मस्तिष्क
किसकी उपस्थिति के
कारण गाय के दूध का रंग पीला होता है ?
कैरोटीन
‘डिप्थीरिया’ कैसा
रोग है ?
संक्रामक
पीलिया रोग किसके
संचरण से होता है ?
यकृत
भूमि-तल के समीप
वायु-राशी क्यों अत्यधिक गरम है ?
वायु-राशि पार्थिव
विकिरण से गरम होती है
नील नदी का स्रोत
क्या है ?
लेक विक्टोरिया
उत्तरी गोलार्ध्द
में चलने वाली शीत और तेज-वात जो उपध्रुव प्रदेश तक जाती है, उसे क्या कहते हैं ?
नौर-ईस्टर
लौह अयस्क को
प्रगलित करने के लिए मुख्यतः किस खनिज का प्रयोग किया जाता है ?
मैगनीज और चूनाश्म
कौन-सी परियोजना
राउरकेला स्टील संयंत्र के लिए बिजली उपलब्ध कराती है ?
हीराकुण्ड बाँध
परियोजना
सक्रीय ज्वालामुखी
किस महासागर में सबसे ज्यादा स्थित है ?
प्रशान्त महासागर
भारत में स्थित
प्रमुख मत्स्यग्रहण पोताश्रय कहाँ है ?
कोचीन में
राशियों की कुल
संख्या कितनी है ?
12 (बारह)
कौन-सा ग्रह हरे
प्रकाश को उत्सर्जित करता है ?
यूरेनस
जब पूर्ण उपयोगिता
एक बिन्दु में अधिकतम है तब उपांत उपयोगिता कैसी होती है ?
शून्य
जब कुल राजस्व के
समान ही कुल लागत होती है, तब उस स्थिति को क्या कहते हैं ?
सन्तुलन-स्तर बिन्दु
पण्य की कीमत और
उसकी माँग का क्या सम्बन्ध है ?
प्रतिलोम सम्बन्ध
कीमत के बढ़ने के
कारण राष्ट्रीय आय के बढ़ने को क्या कहते हैं ?
राष्ट्रीय आय मुद्रा
की बढ़त
जब बन्द थैली में
रखे बध्दवत खाद्य पदार्थ को सूक्ष्म तरंग में तापित किया जाता है, तब सबसे पहले
थैली में छेद क्यों करते हैं ?
थैली को भाप के दाब
से फटने से बचाने के लिए
एक निर्वात मार्जक
भाप के अंतर-नियम के अनुसार कार्य करता है | चन्द्र में वह कैसे कार्य करता है ?
कार्य नहीं करेगा
एक रबड़ की गेंद को 2
मीटर की ऊँचाई से गिराया जाता है | यदि प्रतिक्षिप्त होने के बाद कोई भी उर्जा और
वेग का नुकसान नहीं है, तब कितनी ऊँचाई तक वह ऊपर उठेगी ?
2 मीटर
‘मोर्ले-मिंटो
रिफ़ॉर्म’ को किस वर्ष प्रस्तुत किया गया था ?
1909 ई० में
किस प्रदेश में
ब्रिटिश के विरुध्द बिरसा मुंडा का संचालन हो रहा था ?
छोटा नागपुर
‘भारत छोड़ो आन्दोलन’
का नारा किसने दिया था ?
महात्मा गाँधी
किस संग्रहालय में
कुषाण की मूर्तियों का संग्रह अधिक मात्रा में है ?
मधुरा संग्रहालय
अकबर के शासन में
‘महाभारत’ का पर्शियन भाषा में अनुवाद किया गया था | वह किस नाम से जाना जाता है ?
रज्मनामा
बंगाल के बँटवारे से
किस ब्रिटिश वायसराय का सम्बन्ध है ?
लॉर्ड कर्जन
किस तोमर शासक को
दिल्ली शहर को स्थापित करने का श्रेय प्राप्त है ?
अनंगपाल
भगवान महावीर का
जन्म किस नाम के क्षत्रिय गोत्र में हुआ था ?
ज्ञात्रिक
विरूपाक्ष मन्दिर का
निर्माण किसने किया था ?
चालुक्य
सरकार को जो पानी का
शुल्क किसान अदा करता है, वह किसे सूचित करता है ?
मध्यवर्ती उपभोग
लेखा के शब्दों में
‘अंतिम माल’ का क्या तात्पर्य है ?
आरम्भिक माल निवल
निवेश- पूँजीगत हानि
‘कोटा’ क्या है ?
आयात की मात्रा की
सीमा
एक सामान्य व्यक्ति
में प्रति मिनट के हिसाब से ह्रदयस्पन्द का दर औसत कितना होना चाहिए ?
72 बार
‘एन्जाइम’ मूल रूप
से क्या है ?
प्रोटीन
क्यों शीतकाल की
तुलना में ग्रीष्म काल में अधिक मछलियाँ मरती हैं ?
ऑक्सीजन के अपक्षय
के कारण
अमृता शेरगिल अपने
किस कला के लिए पसिध्द हैं ?
चित्रकारी
पोर्टलैंड सीमेंट का
अविष्कार किसने किया था ?
जोसफ अस्पडीन
1857 के विद्रोह के
समय भारत का गवर्नर जनरल कौन था ?
लॉर्ड कैनिंग
सबसे पहले ग्रह-गति
नियम का निरूपण किसने किया था ?
जॉनीस केप्लर
किस क्षेत्र में
उस्ताद बिस्मिल्लाह खान ने प्रसिध्दि पाई है ?
शहनाई वादन
‘बड़ा इमामबाड़ा’ कहाँ
स्थित हैं ?
लखनऊ में
उपापचय क्या है ?
जैव अणु का संश्लेषण
और टूट जाना
भारतीय रिजर्व बैंक
के मुक्त बाजार प्रचालन का क्या तात्पर्य है ?
प्रतिभूति का
व्यापार
किस राज्य में
ईसाइयों की जनसंख्या अधिक है ?
केरल
वर्ष 1951 में
यूनेस्को ने विज्ञान के प्रचार के लिए कलिंग पुरस्कार की स्थापना किसके नेतृत्व
में की ?
बीजू पटनायक
किस पाकिस्तानी
प्रक्षेपास्त्र को अग्नि-II के छोड़ने के तीन दिन बाद ही छोड़ा गया था ?
गौरी-II
ईस्ट तिमोर नामक
इण्डोनेशियाई द्वीप-समूह किसकी पूर्व कॉलोनी है ?
पुर्तगाली
किस अधिनियम के
द्वारा बिना मुक़दमा और दोष-सिध्दी के ही विधि के न्यायालय में किसी भी व्यक्ति को
कैद करने का प्राधिकार ब्रिटिश सरकार को दिया गया था ?
वर्ष 1919 का रौलेट
अधिनियम
गाँधी-इरविन समझौता
सम्बन्धित है-
सविनय अवज्ञा आन्दोलन
से
किसने कहा था कि “आप
मुझे खून दो, मैं आपको आजादी दूँगा” ?
सुभाषचन्द्र बोस
ब्रिटिश संसद ने
साइमन आयोग को किसके पुनरीक्षण के लिए भेजा था ?
द्विशासन की
क्रिया-कलाप
प्राकृतिक बाँध जो
उच्च घाटी में पाए जाते हैं, उसे क्या कहते हैं ?
तटबंध
जिब्राल्टर जल-संयोगी
कहाँ पर स्थित है ?
इबेरियन प्रायद्वीप
‘मौरिश’ शब्द किस
देश के आदिवासी लोगों के लिए प्रयुक्त होता है ?
न्यूजीलैंड
‘काल वैशाखी’ किसका
प्रकार है ?
चक्रवाती तूफ़ान का
‘केप कोड’ किसके
समीप स्थित है ?
फ्लोरिडा
गंगा नदी के दो
प्रमुख स्रोत क्या हैं ?
भागीरथी और अलकनन्दा
किस सागर की सीमा
तीन महाद्वीपों को छूती है ?
भूमध्य सागर
कोयला किससे बनता है
?
सम्पीड़ित और कठोरकृत
जीवभार से
व्यापारिक वैसलीन
किससे निकाला जाता है ?
पेट्रोलियम
स्ट्रॉन्शियम लवण के
द्वारा बुन्सेन ज्वाला को कौन-सा रंग प्रदान किया
जाता है ?
किरमिची लाल
भारत के
उपराष्ट्रपति को कौन निकाल सकता है ?
लोकसभा की सहमति से
राज्यसभा
मध्यावधि चुनाव कब
करवाया जाता है ?
समय के पूर्ण होने
से पहले ही जब लोकसभा को विसर्जित किया जाता है
किस यूरोपीय ने भारत
में सबसे पहले अपना व्यापार फैलाया और प्रभावित किया ?
पुर्तगाली
अंतिम मुग़ल सम्राट
कौन था ?
बहादुरशाह-II
आर्य समाज मूलतः
किसके विरुध्द है ?
धार्मिक अनुष्ठान और
मूर्ति पूजा
सर्वोच्च न्यायालय
के न्यायधीश किस आयु में सेवा-निवृत्त होते हैं ?
65 वर्ष की आयु में
स्वतंत्र भारत के
प्रथम महाराज्यपाल (गवर्नर जनरल) कौन थें ?
लॉर्ड मॉउन्टबेटन
संसद के दोनों सदनों
को कितने दिन के अन्दर युध्द अथवा बाहरी आक्रमण के कारण उत्पन्न आपातकालीन स्थिति
की घोषणा करने की मंजूरी देनी चाहिए ?
1 महीने में
भारतीय संविधान में
राज्य-नीति के निदेशक सिध्दान्त को किस मुख्य कारण से सम्मिलित किया गया है ?
कल्याण-राज्य की
स्थापना के लिए
किस मुग़ल सम्राट ने
सैयद भाइयों नको गिराया ?
रफ़ी-उद्-दउल्लाह
कृषि का व्यापारिक
किसे सूचित करता है ?
विक्रय के लिए सस्य का उत्पादन
1909 ई० को
मार्ले-मिन्टो सुधार किस कारण से विख्यात है ?
पृथक निर्वाचन मण्डल
केद्रमुख की खानों से
उत्पादित लौह-अयस्क कहाँ से निर्यात होता है ?
मंगलौर
दो सागरों अथवा
जलाशयों को जोड़ने वाली संकरी जल-पट्टी को क्या कहते हैं ?
जलडमरूमध्य
1940-46 ई० के दौरान
कांग्रेस के अध्यक्ष कौन थें ?
मौलाना अबुल कलाम
आजाद
निष्क्रिय प्रतिरोध
सिध्दान्त का प्रथम प्रवर्तक कौन था ?
गोपालकृष्ण गोखले
डाण्डी अभियान
(यात्रा) कब प्रारम्भ किया गया था ?
12 मार्च, 1930 ई०
को
भारतीय राष्ट्रीय
कांग्रेस के प्रथम अधिवेशन की अध्यक्षता किसने की थी ?
डब्ल्यू० सी० बनर्जी
तिरंगे को राष्ट्र
ध्वज के रूप में कब स्वीकार किया गया ?
लाहौर कांग्रेस
निलंबी घाटी
साधारणतः कहाँ पाई जाती है ?
हिमनदित क्षेत्रों
में
रणथंभौर वन्य-जीव
विहार किस राज्य में स्थित है ?
राजस्थान में
विश्व में कॉफी का
सबसे बड़ा उत्पादक देश कौन है ?
ब्राजील
ईट के बने भवनों की
तुलना में कच्ची मिट्टी के मकान ग्रीष्म में ठण्डे और शीतकाल में अधिक गरम होने का
क्या कारण है ?
जल-वाष्पन से
गर्मियों में ठण्डक और छिद्रों में आने वाली धूप के कारण सर्दियों में गरमाई हो
जाती है
लम्बी अवधि के उपयोग
के बाद, बल्ब के अन्दर की ओर एक धुंधला धब्बा बन जाता है, इसका क्या कारण है ?
टंगस्टन तन्तु की
वाष्प बनकर वहाँ एकत्रित हो जाती है
शब्द ‘दुमाकृतिक’
किसके साथ जुड़ा हुआ है ?
लहरें
जब सूर्य से पृथ्वी
की दूरी अधिकतम होती है, तो इसे क्या कहा जाता है ?
सूर्योच्च
वायुमण्डल की ऊपरी
परत द्वारा किस प्रकार के विकिरणों का अवशोषण किया जाता है ?
अवरक्त
एड्स, गलसुआ पोलियो
में समान तत्व क्या हैं ?
ये सब विषाणुओं
द्वारा फैलाते हैं
कौन-सा प्रकिण्व
(एन्जाइम) प्रोटीन को पेप्टोन में बदलता है ?
पेप्सिन
मनुष्य के शरीर में
लौह की कमी का क्या परिणाम हो सकता है ?
अरक्तता
किस प्रोटीन के कारण
एक कोशिका में विषाणुओं द्वारा आक्रमण पर आशुप्रभावित होने में कमी आती है ?
क्लोरोमाइसेटिन
प्रतिदिन सामान्यतः
हमारे ह्रदय के कपाट (वाल्व) लगभग कितनी बार खुलते और बन्द होते हैं ?
1,00,000 बार
वर्साय सन्धि द्वारा
किसका मान-मर्दन किया गया ?
जर्मनी का
अंग्रेजी शासन के
समय ‘भारत के लिए सचिव’ से क्या अभिप्राय था ?
ब्रिटेन का एक
मंत्री जिसके नियंत्रण में भारत सरकार काम करती थी
‘लखनऊ समझौता’ किनके
मध्य तथा किस विषय पर हुआ था ?
हिन्दुओं तथा
मुसलमानों के बीच, विधानसभाओं के स्थानों के बँटवारे के बारे में
1916 ई० में
कांग्रेस और मुस्लिम लीग का संयुक्त अधिवेशन कहाँ पर हुआ था ?
लखनऊ
1920 ई० में ‘अखिल
भारतीय दलित वर्ग महासंघ’ की स्थापना किसने किया था ?
भीमराव अम्बेडकर
अंग्रेजों द्वारा
स्थापित प्रथम व्यापार केंद्र कहाँ था ?
सूरत में
मुग़ल सम्राटों का
‘मीर बक्शी’ किस विभाग की अध्यक्षता करता था ?
सेना संगठन
बिन्दुसार किस वंश
का एक शासक था ?
मौर्य वंश
कब और किस
महाराज्यपाल (गवर्नर जनरल) ने भारत में अंग्रेजी को शिक्षा का माध्यम बनाने का
निर्णय लिया ?
1835 ई० में लॉर्ड
विलियम बेंटिक ने
भारत में स्थानीय
स्वशासन का अग्रगामी कौन था ?
लॉर्ड रिपन
ईख (गन्ना) के पौधे
को प्रायः कायिक प्रवर्धन द्वारा संवर्धित करने का क्या कारण है ?
क्योंकि इनमें बीज
पैदा नहीं होते
मानव का सामान्य
रक्तदाब कितना होता है ?
80/120 मिमी०. पारा
किस व्यक्ति को
लोकप्रियता के कारण ‘परियार’ कहा जाता है ?
ई० वी० रामास्वामी
नैय्यर
संगम युग का सम्बन्ध
कहाँ के इतिहास से है ?
तमिलनाडु
प्रकाश-संश्लेषी
क्रिया में कौन-सा वर्णक पिग्मेंट का कार्य करता है ?
क्लोरोफिल
भारत के मुख्य
निर्वाचित आयुक्त का कार्यकाल कितने दिनों का होता है ?
छः वर्ष अथवा 65
वर्ष की आयु तक जो भी पहले हो
भारतीय संघ
राज्य-क्षेत्र का दैनिक प्रशासन किसके द्वारा संचालित होता है ?
उप-राज्यपाल
भारत के किन दो
राज्यों के लिए एक ही उच्च न्यायालय है ?
हरियाणा व पंजाब
मुक्तजीवी नाइट्रोजन
यौगिकीकरण सूक्ष्म जीवों का क्या नाम है ?
राइजोबिया
कोई डेरी किसान किस
तरह से अपने पशुओं का चारा उपयोग कम करके दुग्ध उत्पादन को भी बढ़ा सकता है ?
हार्मोन सेवन द्वारा
वनस्पति तेलों का घी
में परिवर्तन कैसे होता है ?
हाइड्रोजनीकरण
द्वारा
लोकसभा में
राष्ट्रपति द्वारा एंग्लो-इण्डियन सम्प्रदाय के कितने सदस्य मनोनीत किए जा सकते
हैं ?
दो
राज्य विधान परिषद्
की सदस्यता अवधि क्या होती है ?
6 वर्ष
भारत की संविधान-सभा
के स्थायी अध्यक्ष कौन थें ?
डॉ० राजेंद्र प्रसाद
माँग वक्र कीमत और
माँग की मात्रा में कैसा सम्बन्ध प्रदर्शित करता है ?
व्युत्क्रमानुपाती
और प्रतिलोम
मधुमेह के रोगियों
को मधुरण-कारक के रूप में दिए जाने वाले एक उत्पादन का नाम ‘एसपार्टम’ है | यह किस
वर्ग से सम्बंधित है ?
ऐल्कोलॉइड्स
भारत की राष्ट्रीय
आय का सबसे बड़ा अंश कहाँ से आता है ?
प्राथमिक क्षेत्र से
ज्यों-ज्यों उत्पादन
में वृध्दि होती है, औसत नियम लागत पर क्या प्रभाव पड़ता है ?
कम होती है
मेलेनेशियन
द्वीप-समूह किस महासागर में स्थित है ?
हिन्द महासागर में
किस महाद्वीप से
होकर काल्पनिक रेखाएँ- कर्क रेखा, मकर रेखा और भूमध्य रेखा गुजरती है ?
अफ्रीका
किस देश को
‘वर्ण-भूमि’ कहा जाता है ?
भूटान
‘ज्वालामुखी
पर्वतमाला’ किसे कहा जाता है ?
परि-प्रशान्त कटिबंध
को
भूकम्प की तीव्रता
मापने के पैमाने को क्या कहा जाता है ?
रिएक्टर पैमाना
चिनाई बाँध का
निर्माण किस नदी पर हुआ है ?
महानदी
किस ग्रह को सांध्य
तारा के नाम से जाना जाता है ?
शुक्र को
आस्ट्रेलिया की वृहत
प्रवाल रोधिका (ग्रेट-बैरियर रीफ) किसके समान्तर स्थित है ?
उत्तरी तट
शिवाजी की राजधानी
कहाँ थी ?
रायगढ़
किसने बंगाल में
सरकार की द्वैध प्रणाली समाप्त की ?
लॉर्ड वारेन
हेस्टिंग्स ने
लॉर्ड मैकाले किस
लिए विख्यात हुआ ?
शिक्षा कार्यवृत्ति
की रचना के लिए
हर्ष का राजकवि कौन
था ?
बाणभट्ट
द्वितीय विश्वयुध्द
किस वर्ष प्रारंभ हुआ ?
1939 ई० में
‘फ्रंटियर गाँधी’ के
नाम से किसे जाना जाता है ?
खान अब्दुल गफ्फार
खाँ
स्वामी दयानंद
सरस्वती ने प्रथम आर्य समाज 1857 ई० में कहाँ स्थापित की थी ?
बम्बई में
19वीं शताब्दी के
भारत में सामाजिक सुधार आन्दोलनों का अग्रगामी कौन था ?
राजा राममोहन राय
तिरुचिरापल्ली जनपद
के दक्षिण में कौन-सा जनपद स्थित है ?
पुदुक्कोट्टय
संयुक्ता पाणिग्रही
किस लिए प्रसिध्द है ?
सुविख्यात ओडिसी
नृत्यांगना
मकाऊ की मुद्रा को
क्या कहा जाता है ?
पटाका
हाइड्रोजन बम का
अविष्कार किसने किया था ?
सैमुएल कोहेन
वह कौन-सा
वाद्ययन्त्र है जिस पर उस्ताद अमजद अली खाँ ने निपुणता प्राप्त की है ?
सरोद
किस व्यक्ति को
भारतीय न होने पर भी “भारत रत्न” से सम्मानित किया गया ?
नेल्सन मंडेला
‘स्वतंत्रता, समानता
एवं भाईचारा’ का नारा किस क्रान्ति से सम्बन्धित है ?
फ़्रांस की क्रान्ति
कमल की आकृति वाला
संगमरमर का पूजाघर कहाँ स्थित है ?
दिल्ली में
संघ सरकार के कर
राजस्व में सबसे बड़ा स्रोत कौन-सा है ?
सीमा शुक्ल
नियंत्रण क्षेत्र
विकास कार्यक्रम का उद्देश्य क्या था ?
चुने हुए क्षेत्रों
में गरीबी दूर करना
क्रिकेट का प्रथम
विश्व-कप कब आयोजित हुआ था ?
1975 ई० में
यदि पेप्सी की कीमत
कोक तथा 7-अप की कीमत की तुलना में घट जाए तो कोक तथा 7-अप की माँग पर क्या प्रभाव
पड़ेगा ?
घट जाएगा
नियत लागत को और किस
नाम से जाना जाता है ?
मूल लागत
यदि बर्फ के टूकडे
को, एक गिलास शुध्द जल और एक गिलास शुध्द ऐल्कोहॉल में डाला जाए तो यह किसमें
तैरती रहेगी और किसमें डूब जाएगी ?
ऐल्कोहॉल में तैरती
रहेगी और जल में डूब जाएगी
‘पैरासेटामॉल’
मुख्यतः किसके लिए सहायक औषधि है ?
ज्वर नियन्त्रण
No comments:
Post a Comment