सदिश राशि
2- संविधान के प्रारूप पर अन्तिम
वाचन कब समाप्त हुआ ?
26 नवम्बर, 1949 को
3- कौन-सा तत्व ज्यादा सक्रीय होता
है ?
पोटैशियम
4- किस स्थान पर बुध्द ने पांच
सन्यासियों के साथ संघ की
स्थापना की ?
स्थापना की ?
सारनाथ
5- ‘उमा की तपस्या’, ‘शिव पार्वती’,
‘बसंत प्रमाण’- किस
चित्रकार की उत्कृष्ट कृतियाँ हैं ?
चित्रकार की उत्कृष्ट कृतियाँ हैं ?
नन्दलाल बोस की
6- सौरमण्डल की खोज किसने की ?
कॉपरनिकस ने
7- भारत में निर्मित पहला उपग्रह
प्रक्षेपण वाहन कौन-सा था ?
एस.एल.वी.-3
8- राष्ट्रीय जनसंख्या आयोग किस
मंत्रालय के अधीन है ?
स्वास्थ्य मंत्रालय
9- व्रजयान बौध्द धर्मं में
बुध्द/बोधिसत्व की संगिनी को क्या
कहा जाता था ?
कहा जाता था ?
तारा
10- ‘बनी-ठनी’ किस चित्र शैली से
सम्बन्धित थी ?
किशनगढ़ शैली
11- 80% से अधिक कोशिकाओं में पाया
जाने वाला पदार्थ
कौन-सा है ?
कौन-सा है ?
जल
12- संविधान सभा द्वारा कब संविधान को
पारित कर दिया
गया ?
गया ?
26 नवम्बर, 1949 को
13- न्यूटन की गति का प्रथम नियम क्या
कहलाता है ?
जड़त्व का नियम
14- कलिंग युध्द का वर्णन अशोक के किस
शिलालेख में है ?
तेरहवें शिलालेख में
15- विश्व की प्रसिध्द पेंटिंग
‘मोनालिसा’ किसकी कृति है ?
लियोनार्दो द विंसी की
16- सौर मण्डल का सबसे ऊँचा पर्वत
‘निक्स ओलम्पिया’ किस
ग्रह पर स्थित है ?
ग्रह पर स्थित है ?
मंगल पर
17- ‘मोनालिसा’ नामक चित्र की रचना
किसने की ?
लियोनार्दो द विंसी ने
18- शिशु मृत्यु-दर में कितने वर्ष की
आयु के पूर्व मृत शिशु
को शामिल किया जाता है ?
को शामिल किया जाता है ?
एक वर्ष के पूर्व
19- बाजार के निरीक्षक को क्या कहा
जाता है ?
शहना-ए-मंडी
20- ‘मिथिला पेंटिंग’ किस राज्य की
प्रसिध्द चित्रकला शैली है ?
बिहार की
21- कौन-सा तत्व सबसे कम सक्रीय होता
है ?
सीसा
22- संविधान सभा के प्रारूप समिति में
कुल कितने सदस्य थें ?
सात
23- सबसे छोटा कोशिकीय अंग कौन-सा है
?
राइबोसोम
24- अलाउद्दीन खिलजी ने किसे
दीवान-ए-रियासत नियुक्त
किया था ?
किया था ?
मलिक याकूब को
25- बेगम अख्तर गायन की किस विधा से
सम्बध्द हैं ?
गजल गायिकी से
26- एक प्रकाश वर्ष कितनी दूरी के
बराबर होता है ?
9.46X1012 किमी०
27- ओलम्पिक मशाल किस पदार्थ के
प्रज्वलित की जाती है ?
सूर्य किरण से
28- भारत में जिलों की कुल संख्या
कितनी है ?
640
29- सल्तनतकालीन सुल्तानों के शासन
काल में किसके शासन
काल में सर्वाधिक दास थें ?
काल में सर्वाधिक दास थें ?
फिरोजशाह तुगलक
30- माईक पाण्डेय किस क्षेत्र से
सम्बध्द हैं ?
वन्य जीव पर फिल्म निर्माण से
31- पदार्थ के संवेग और वेग के अनुपात
से कौन-सी भौतिक
राशि प्राप्त होती है ?
राशि प्राप्त होती है ?
द्रव्यमान
32- संविधान सभा के झंडा समिति के कौन
अध्यक्ष थें ?
जे.बी. कृपलानी
33- लोहा एवं गंधक का मिश्रण कौन-सा
मिश्रण है ?
असमांग मिश्रण
34- औरंगजेब ने शिवाजी के विरुध्द
किसे दक्कन का सूबेदार
बनाकर भेजा था ?
बनाकर भेजा था ?
शाइस्ता खां को
35- यहूदी मेनुहीन किस वाद्य यन्त्र
के प्रमुख वादक थें ?
वायलिन के
36- सूर्य के अपेक्षाकृत ठंडे भाग,
जिसका तापमान 1500०C
होता है, क्या कहलाता है ?
होता है, क्या कहलाता है ?
सौर कलंक
37- विश्व में सर्वप्रथम किस अंग का प्रत्यारोपण
संभव हुआ ?
ह्रदय का
38- जनगणना की तर्ज पर मृत्यु गणना
वाला पहला राज्य
कौन-सा है ?
कौन-सा है ?
कर्नाटक
39- किस मुग़ल बादशाह ने वसीयत लिखकर
अपने पुत्रों को
यह निर्देश दिया था कि वे असद खां को बजीर बनाए ?
यह निर्देश दिया था कि वे असद खां को बजीर बनाए ?
औरंगजेब ने
40- ह्विटनी ह्यूस्टन किस क्षेत्र से
सम्बध्द थें ?
पॉप गायिकी से
No comments:
Post a Comment